अब उत्सव आइसलैंड मैरिज गार्डन में प्रशासन ने मारा छापा, की जा रही थी कोविड नियमों की अनदेखी, 25 लोगों पर 5-5 सौ रुपये का जुर्माना
रायगढ़। जिले में लगातार कोविड 19 नियमो की अनदेखी का मामला निकलकर सामने आया है। जिसपर रायगढ़ जिला प्रशासन की तरफ से मैरिज हाल संचालक के ऊपर फ़िर से कार्यवाही की गई है। इससे पहले ईडन गार्डन मैरिज हाल संचालक के ऊपर कार्यवाही की गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात लगभग 11 बजे के समीप विजयपुर इन्दिरा विहार रोड में स्थित उत्सव आइसलैंड(जलसा मैरिज गार्डन से संबंधित अन्यत्र फर्म) में छापेमार कार्यवाही हुई है। जिसमें कोविड नियमो का उल्लंघन होना पाया गया है।
जिला कलेक्टर के आदेशानुसार शादी के सामरोह में 50 व्यक्तियों की अनुमति प्रदान की गई है। वही जब प्रशासनिक अमला निगरानी करने पहुँचा तो समारोह में 50 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति पाई गई। जिसके मद्देनजर प्रशासनिक टीम ने कार्यवाही करते हुए। जुर्माना वसूलने और सील करने की कार्यवाही की है।
बता दे कि कोविड-19 की धज्जियां उड़ाने की शिकायत पर,रायगढ़ एसडीएम युगल किशोर उर्वशा के निर्देश पर नायब तहसीलदार रुचिका अग्रवाल एवं चक्रधर नगर पुलिस ने दबिश दी। जहां शादी समारोह के दौरान मौके पर 75 लोग मौजूद थे, प्रशासनिक नियमों के तहत जारी आदेश के अनुसार 50 लोगों को छोड़ा गया तथा 25 लोगों के ऊपर 500 रुपये प्रति एक व्यक्ति के हिसाब से चलानी कार्यवाही की गई है।