रायगढ़ के इतिहास में पहली बार बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में हुई न्यूरोसर्जरी की सबसे जटिलतम ब्रेन एन्यूरिज्म सर्जरी
रायगढ़। बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए सदैव तत्पर रहा है और लगातार मानवीय सेवा भाव का परिचय देते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. नीतीश नायक एक बार फिर से रायगढ़ के इतिहास में पहली बार न्यूरो सर्जरी की सबसे जटिलतम सर्जरी ब्रेन एन्यूरिज्म की सफलता से इतिहास रच दिया है।
विदित हो कि कुछ दिनों पहले रायगढ़ निवासी 53 वर्षीय महिला को अचानक सिर दर्द तकलीफ और बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल लाया गया। मरीज की प्रारंभिक जांच कर सीटी स्कैन करने पर यह पता चला मरीज के मस्तिष्क के भूतल सतह पर खून का थक्का था। सीटी स्कैन देखने के बाद डॉ नायक ने मस्तिष्क के एंजियोग्राम की सलाह दी। मस्तिष्क के एंजियोग्राम करने पर यह पाया गया कि मस्तिष्क के दाएं तरफ खून के नस में गुब्बारे नुमा आकृति एन्यूरिज्म देखा गया।
मरीज के परिजनों को बीमारी की जटिलता तथा एन्यूरिज्म के दोबारा फटने की स्थिति में मरीज की कोमा तथा जान जाने का खतरा हो सकता है। यह जानकर मरीज के परिजन सदमे में आ गए। डॉ नायक ने बताया एन्यूरिज्म की सर्जरी काफी जटिल प्रक्रिया है तथा यह छत्तीसगढ़ के कुछ चुनिंदा अस्पतालों में ही संभव है जिसका खर्च लगभग 8 से 10 लाख रुपए तक होता है। मरीज के परिजन डॉक्टर नायक के गहन अनुभव तथा सर्जरी के परिणामों को देखा और ऑपरेशन की जटिलताओं को समझते हुए डॉक्टर नायक को सही ऑपरेशन कराने की सहमति प्रदान की।
डॉ नायक ने अपने गहन अनुभव सटीकता तथा अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप की मदद से मरीज के सिर का ऑपरेशन कर एन्यूरिज्म को धातु की क्लिप की मदद से बंद किया। मरीज का ऑपरेशन सफल रहा तथा ऑपरेशन के उपरांत मरीज बिना किसी विकार के सातवें दिन उनके स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुआl मरीज के ऑपरेशन में खास बात यह रही कि मरीज का ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत हुआ तथा मरीज की इतनी कठिन सर्जरी के बाद स्थिति में इतनी जल्दी सुधार देखते हुए मरीज तथा परिजनों का बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल तथा डॉ नायक पर विश्वास काफी गहरा हुआ। आइए जानते हैं डॉक्टर नायक से कि क्या होता है एन्यूरिज्म की बीमारी, लक्षण तथा सर्जरी की जटिलता..
एन्यूरिज्म – यह मस्तिष्क की ऐसी समस्या है जिसमें मस्तिष्क को खून पहुंचने वाली धमनी में कोई हिस्सा फूल जाता है तथा उसमें खून का थक्का जमा होने लगता है और बाद में हुआ गुब्बारे की तरह फट जाता है।
एन्यूरिज्म के लक्षण – अचानक अतिरिक्त सिर दर्द, लकवा लगना, झटके आना, होश में ना रहना, गर्दन दर्द और दोहरी दृष्टि एन्यूरिज्म के कुछ प्रमुख कारण – धूम्रपान, उच्च रक्तचाप, बढ़ती उम्र, मोटापा, हृदय तथा किडनी से संबंधित समस्याएं, और वंशानुगत भी हो सकते हैं। एन्यूरिज्म के कारण जटिलताएं मुख्यता एन्यूरिज्म फटने पर कुछ सेकेंड के लिए अत्यधिक रक्तस्राव होने के बाद रुक जाते हैं जिसकी वजह से आसपास के मस्तिष्क के ऊतकों में काफी डैमेज होता है मुख्य जटिलताएं दोबारा फटना, मस्तिष्क की आस पास की धमनियों में सिकुड़न, मस्तिष्क में पानी भरना, मस्तिष्क में इलेक्ट्रोलाइट का असंतुलन, कोमा तथा जान जाने का खतरा रहता है।
ऑपरेशन की जटिलताएं – यह एक अत्यंत जटिल प्रक्रिया है जिसमें मस्तिष्क की हड्डी को काटकर ब्रेन की महिन झिल्लियों के बीच से एन्यूरिज्म का पता कर एन्यूरिज्म में धातु का क्लिप लगाया जाता है l ऑपरेशन के दौरान एन्यूरिज्म के फट जाने पर जान का खतरा होता हैl इसके लिए अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप तथा गहन अनुभव की आवश्यकता होती है। डॉ नायक की गहन अनुभव तथा बड़ी से बड़ी सर्जरी मे सफलता के परिणामों को देखते हुए यह कहना सार्थक होगा की डॉक्टर नायक मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।