पति को नौकरी में वापस रखने के नाम पर कोऑपरेटिव सोसाइटी के ऑफिस में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप…सारंगढ़ एसपी और कलेक्टर से शिकायत, 6 दिन बाद भी आरोपियों पर FIR नहीं
रायगढ़। नौकरी से निकाले गए डाटा एंट्री ऑपरेटर की पत्नी ने चार लोगों पर पति को बहाल कराने के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
महिला ने जिन लोगों पर आरोप लगाया है, उनमें सारंगढ़ में एक राजनीतिक दल के नेता और जनपद पंचायत के अधिकारी का भी नाम शामिल है। पीड़ित महिला ने सारंगढ़- बिलाईगढ़ एसपी को दी गई अपनी शिकायत में बताया है कि महिला का पति क्षेत्र के किसी सेवा सहकारी समिति में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर कार्यरत था । उसे निकाला जा रहा था, उसकी सूचना मिलने पर महिला 19 अप्रैल 2024 को सोसाइटी गई थी। वहां समिति अधिकारी और पार्टी के नेता समेत चार लोग मौजूद थे। इन चारों ने उसके पति को नौकरी पर रखने के बदले शारीरिक संबंध बनाने को कहा और उसके साथ सोसायटी में ही दुष्कर्म किया। सामूहिक दुष्कर्म से उसे इंफेक्शन हुआ और उसे बच्चेदानी का ऑपरेशन कराना पड़ा।
सहकारिता विभाग के अधिकारी ने कुछ दिनों पहले थाने में शिकायत की थी कि सहकारी समिति में अनियमितता के कारण हटाए गए एक कर्मचारी के परिवार की एक महिला, अन्य महिलाओं के साथ झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले पंचायत के एक काम के मर्जी मुताबिक मूल्यांकन नहीं करने पर महिलाओं के दल ने पहले पंचायत के दो सब इंजीनियर की पिटाई की थी। फिर दुष्कर्म के मामले में एफआईआर कराई। कुछ दिनों बाद शिकायत वापस ले ली गई। लोगों ने बुधवार को सारंगढ़ कलेक्टोरेट और एसपी कार्यालय का घेराव भी किया। शिकायत 19 अक्टूबर को एसपी और कलेक्टर से की है, लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी किसी के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं हुआ है।
इस मामले में सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने कहा कि गंभीर मामला है इसलिए किसी का नाम सार्वजनिक नहीं कर सकते । जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।