प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 का शुभारंभ 15 से….होंगे हितग्राही सर्वेक्षण कार्य, सृजन सभाकक्ष में होगा कार्यक्रम का शुभारंभ
रायगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 अन्तर्गत दिनांक 15 नवम्बर, 2024 से हितग्राही सर्वेक्षण कार्य (रैपिड असेसमेंट सर्वे) का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सृजन सभाकक्ष में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में संभावित हितग्राहियों का सर्वेक्षण फार्म ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 मोर जमीन मोर आवास के अंतर्गत होंगे इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों में 31 अगस्त 2024 के पूर्व हितग्राही संबंधित निकाय क्षेत्र में निवास करता हो एक परिवार में पति-पत्नी एवं अविवाहित पुत्र पुत्री शामिल होंगे। सभी का वर्चुअल आधार कार्ड अनिवार्य है। इसी तरह ईडब्ल्यूएस के लिए 3 लाख, एल आई जी के लिए 6 लाख एवं एमआईजी के लिए 9 लाख वार्षिक आय का प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है। योजना की जानकारी देने के लिए शहर के सम्माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।