रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल के हाटी वन परिक्षेत्र के 554 बीट में हाथी के एक डेढ से दो महीने के एक नन्हे शावक की तालाब में डूब कर मौत हो गई । घटना की जानकारी वन विभाग के आल्हा अधिकारियों को लगने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर हाथी के नन्हे शावक की लाश को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है तथा उसके पोस्ट मार्टम की तैयारी की है रही है।
उक्त घटना आज सुबह 4 से 5 बजे के बीच की है। बताया जा रहा है कि जिस हाथियों के दल में उक्त हाथी का शावक विचरण कर रहा था वह दल तालाब के आस पास ही डेरा डाले बैठे हैं और उनकी रुदन से पूरा जंगल कांप उठा है। गौरतलब है कि धर्मजयगढ़ वन मंडल के हाटी बीट में 554 आरएफ में जंगल के भीतर तालाब में हाथियों का एक विशाल दल जलक्रीड़ा कर रहे थे। इसी दौरान दल में मौजूद एक डेढ़ से 2 महीने का नन्हा शावक नहाने के दौरान तालाब में डूब गया। हाथियों के इस रुदन को सुनकर गांव के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग के आला अफसर को दी। ग्रामीणों की सूचना पाकर वन मंडल अधिकारी अभिषेक जोगावत के मार्गदर्शन में वन विभाग के अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे और तालाब में डूबे हाथी के शावक को तालाब से बाहर निकाला गया जहां उसकी पीएम की तैयारी चल रही है।
सूत्रों के माने तो क्षेत्र में 52 हाथियों का एक विशाल दल विचरण कर रहे हैं जो आज प्रातः भोर में 04 से 05 बजे के बीच तालाब में नहा रहे थे। इसी दौरान नन्हे सावन की तालाब में डूब कर मौत हो गई। शावक के डूबने से हांथीयों में हड़कम्प मच गया है। यहां बता दें कि कुछ दिन पहले इसी वन मंडल में एक हाथी की सड़ी गली लाश भी मिली थी।