मिलने गया था प्रेमिका से आधी रात को और तुलसी चैरा पर हो गया धार्मिक बवाल
रायगढ़। धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर जिस तरह शहर में तनाव का माहौल निर्मित है। उसी तरह धार्मिक आस्थाओं को भी ठेस पहुंचने की कोशिश की जा रही है। ऐसे एक मामले में कल मध्य रात्रि जिला मुख्यालय के चक्रधर थाना क्षेत्र के आईटीआई स्थित अंबेडकर आवास के पास मंदिर के सामने तुलसी चैरा को तोड़फोड़ करने का आरोप लगता गया है। जिसे लेकर अंबेडकर आवास के कुछ रह वासियों ने मामले की शिकायत चक्रधर नगर थाने में की है।
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि कल मध्य रात्रि को कुछ अज्ञात असमाजिक तत्वों ने अम्बेडकर आवास के मंदिर सामने तुलसी चैरा में तोड़फोड़ किया और वहां पेशाब कर देने का आरोप लगाया गया है। जबकि हकीकत क्या है और इसमें कितनी सच्चाई है पुलिसिया जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा। इस मामले में अंबेडकर आवास के महिलाओं ने चक्रधर थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि कल रात कुछ अज्ञात सामाजिक तत्वों का हल्ला सुन कर बाहर निकले तो वहां सामाजिक तत्व चिल्ला रहे थे और उसी समय उन्होंने पेशाब कर भाग निकले।
इस मामले में तुलसी चैरा को तोड़ने की सच्चाई कितनी है यह तो जांच के बाद ही पता चला पाएगा परंतु इस मामला सूत्रों के माने तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की बात कही जा रही है जिसमें मोनू नाम के एक युवक की प्रेमिका अंबेडकर आवास में रहती है जिस पर उसे शक था कि वह उसे धोखा दे रही है और कल जब प्रेमी जब अपनी प्रेमिका को फोन किया तो उसका फोन बिजी आने से युवक अपने दल बल के साथ अम्बेडकर आवास पहुचा था। उसी रात भागमभाग में तुलसी गाड़ी से टकराकर टूट गया।
इस मामले में पुलिसिया सूत्रों के माने तो चक्रधर नगर पुलिस ने तुलसी चैरा को तोड़ने वाले आरोपी को फिलहाल के हिरासत में ले लिया है। इसमें बताजा रहा है कि आरोपी आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने गया था और वहां से भागने की हड़बड़ी में गाड़ी बैक करते समय तुलसी चैरा टूट गया।
इस मामले में खास बात यह है कि जिस गाड़ी की ठोकर से तुलसी चैरा धराशाई हुआ है। वह गाड़ी एक किराए की है। जिसे लेकर आरोपी आधी रात को अपने दल बल के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। उक्त गाड़ी को लेकर भी पुलिस ने जांच में ले लिया है।