खरसिया की एस डी एम प्रियंका वर्मा आई एक्शन मोड में
बिना प्रशासनिक अनुमति लिए बगैर भूमाफियाओं के द्वारा खुलेआम इमारती लकडिय़ों की जा रही थी अवैध रूप से कटाई
खरसिया। खरसिया एसडीएम प्रियंका वर्मा को जैसे ही सागौन पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायत मिलीं उन्होंने बिना देरी किए बगैर तुरंत मौके पर खरसिया तहसीलदार लोमेश मीरी पटवारी आर आई वन विभाग की पूरी टीम को तत्काल भेजा जैसे ही तहसीलदार लोमेश मीरी मौके पर पहुंचे और देखा कि किस तरह भू माफिया के द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति लिए बगैर जमीन मालिक के द्वारा सागौन शीशम जैसे इमारती पेड़ों की कटाई खुलेआम करवाई जा रही थी जिसे देखकर उनकी आंखें खुली की खुली रह गई मौके पर अवैध कटाई करने वाले तत्काल भाग खड़े हुए जिस पर खरसिया तहसीलदार के द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए मौके पर ही पंचनामा तैयार किया गया एवं जमीन मालिक को बुलाया गया लेकिन जमीन मालिक ने बहाना बनाते हुए अपने आप को खरसिया से बाहर होना बताया जिसपर कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार करके ग्राम महुआ पाली के सरपंच सचिव एवं शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर लिऐ गए हैं मौके पर काटे गए सभी पेड़ों को प्रशासन ने जप्त कर सपुर्दनमा सौंप दिया है दूसरी तरफ पर्यावरण को लेकर के खरसिया तहसीलदार भी बेहद गंभीर नजर आए आगे कड़ी कार्रवाई की जा रही है खरसिया एसडीएम की इस कार्रवाई से पर्यावरण प्रेमियों में एक तरफ खुशी का माहौल है और दूसरी तरफ खरसिया के भू माफिया में हड़कम मचा हुआ है इनके माथे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं