सरिया में 1,92,070 रुपये की धोखाधड़ी, अतिवृष्टि से महिला को मिली राशि का किया गबन
रायगढ़। ग्राम भीखमपुरा थाना सरिया में रहने वाली श्रीमती गंगोत्री चौहान पति मुकुन्द चौहान उम्र 34 वर्ष आज दिनांक 20/10/2021 को थाना सरिया में रिपोर्ट दर्ज करायी कि अतिवृष्टि से पूर्ण मकान क्षति के तहत दिनांक 22/03/2021 को मुआवजा राशि 95,100 रूपये इसके SBI खाता में जमा कराया गया था तथा इसकी देवरानी देवरानी मिथिला चौहान पति गोपाल चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम भिखमपुरा को भी मकान क्षति मुआवजा राशि 95,100 रूपये उसके SBI खाते में शासन द्वारा जमा कराया गया था । इनके पड़ोस में रहने वाला दूर के रिस्तेदार मकरध्वज चौहान पिता गनपत चौहान दिनांक 25/03/2021 को दोनों को SBI बैंक सरिया ले जाकर कई विड्राल स्लिप में दोनों के हस्ताक्षर करवाकर दोनों के खाते से *कुल 1,92,070 रूपये* आहरण किया । जिसके बाद दोनों को 20,000-20,000 रूपये देकर बोला कि 20,000-20,000 रूपये दोनों रख लो इतने में तुम लोगों का काम बन जायेगा । तब दोनों राजी नहीं हुये फिर मकरध्वज चौहान दोनों के राशि 1,92,070 रूपये को धोखाधडी कर अपने पास रख लिया है । पीड़ित की शिकायत पर थाना सरिया में आरोपी मकरध्वज चौहान पर अपराध क्रमांक 232/2021 धारा 420 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, शीघ्र आरोपी को गिरफ्तारी कार्यवाही की जावेगी ।