रायगढ़ शहर में 2 और जिले में 6 धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का हुआ शुभारंभ…एमआरपी पर 50 से 70 प्रतिशत छूट के साथ मिलेंगी 20 प्रतिष्टित कंपनी की 251 जेनेरिक दवा
रायगढ़/ प्रदेश सरकार सभी वर्ग के लोगों तक किसी भी बीमारी के जांच और इलाज की पहुंच बने इसकी सुविधाओं में विस्तार कर रही है। दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में मेडिकल बाइक एम्बुलेंस सेवा से लेकर हर एक गांव और शहर में हाट-बाजार क्लीनिक के माध्यम से प्रदेश के सभी लोगों को किसी भी बीमारी के बेहतर जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शासन सभी वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए लगातार काम कर रही है। यह बातें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने को आयोजित श्री धनवंतरी सस्ती दवाई दुकान के वर्चुअल शुभारंभ समारोह में कही।
रायगढ़ जिले के अंतर्गत रायगढ़ नगर निगम में पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड जूटमिल और अशर्फी देवी हॉस्पिटल परिसर में श्री धन्वंतरी सस्ती मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया। जिले के सारंगढ़, खरसिया, सरिया, धर्मजयगढ़ नगरीय निकाय में भी श्री धनवंतरी सस्ती दवाई दुकान का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रदेश में शहरी स्लम योजना, हाट बाजार योजना जैसी अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। इसी कड़ी में आज श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया गया है। इन मेडिकल स्टोर्स में जेनेरिक दवाइयां 50 से 71 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह दवाई सस्ती होने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण होगी। जिससे प्रदेश के लोगों को दवाई में आने वाली खर्च मेें कटौती होगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लाभान्वितों से बातचीत कर कहा कि आपको जो लाभ मिला है, उसको अन्य को भी बताए जिससे उन्हे लाभ मिल सके। उन्होंने लोगो को अधिक से अधिक लाभ उठाने एवं अन्य लोगो को जेनेरिक दवाई खरीदी के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस योजना के अंतर्गत राज्य में 84 दुकानों का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किया। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर दवाइयों के होम किट और ट्रैवल किट का लोकार्पण भी किया। यह किट श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। दवाइयों के होम किट की कीमत 691 रुपये है, जो इन मेडिकल स्टोर में 290 रुपये के मूल्य पर तथा ट्रेवल किट जिसकी कीमत 311 रुपये है, वह 130 रुपये में उपलब्ध होगा।
इस योजना के तहत रायगढ़ जिले में भी 6 श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभांरभ किया गया। रायगढ़ में पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड में आज नगर निगम महापौर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति श्री जयंत ठेठवार, निगम कमिश्नर श्री एस.के.जयवर्धन, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, एमआईसी सदस्य श्री शेख सलीम नियारिया, श्री राकेश तालुकदार, श्री रत्थु जायसवाल, श्री विकास ठेठवार, श्री संजय चौहान, एल्डरमेन श्री वसीम खान, पार्षद सुश्री अंजना शर्मा, श्री लक्ष्मी नारायण साहू, शेख ताजीम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया।
इसी तरह रायगढ़ नगर निगम में अशर्फी देवी हॉस्पिटल परिसर सहित खरसिया, सारंगढ़, धरमजयगढ़, सरिया में भी श्री धन्वंतरी सस्ती दवाई दुकान का आज शुभारंभ हुआ। जिले के अन्य नगरीय निकाय में भी आने वाले कुछ दिनों में श्री धन्वंतरी सस्ती दवाई दुकान प्रारंभ हो जाएगी, जिसमें उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनेरिक दवाईयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। इन मेडिकल स्टोरों से मिलने वाली जेनेरिक दवाईयां में सिपला, एलेम्बिक, रेनबैक्सी, केडिला, फाईजर जैसी 20 ब्रांडेड प्रतिष्ठित कंपनी की होंगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी होंगी।
*शहर में अब यहां मिलेगी सबसे सस्ती दवाई*
निगम क्षेत्र के अशर्फी देवी हॉस्पिटल परिसर में स्थित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सबसे कम 70.10 प्रतिशत की भारी छूट पर तथा पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड जूटमिल में 61.59 प्रतिशत की छूट के साथ ब्रांडेड एवं गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाई उपभोक्ता खरीद सकते है।
*वनौषधियों का करे उपयोग*
मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगलों में रहने वाले वनवासियों द्वारा वनोपजों और वनौषधियों का संग्रहण कर आर्गेनिक उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, जो इन मेडिकल स्टोरों में उपलब्ध होंगे। उन्होंने इन उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की।