राजनैतिक दबाव से लिए जा रहे प्रदेश में निर्णय, भ्रष्ट प्रशासनिक व्यवस्था की ओर बड़ रहा प्रदेश-ओपी चौधरी
रायगढ़-भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के मंत्री यूथ आइकन ने प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुवे कहा है कि2019 बैच के आईएएस सुश्री रेना जमील को 30 जून 2021 को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सारंगढ़ में एस डी एम के रूप में पदस्थ किया।सरकारी आदेश के बावजूद कांग्रेसी नेताओं के दबाव में उन्हें चार्ज नही मिल पाया।सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव के कारण,कांग्रेसी नही चाहते थे कि सारंगढ़ के एस डी एम पद पर कोई आईएएस बैठे।इसलिए सिर्फ 12 दिनों में ही उन्हें हटाकर सक्ति का एस डी एम बना दिया गया।ओपी चौधरी ने इस सरकारी फरमान पर आईएएस एसोसिएशन की ओर से भी प्रतिक्रिया की अपेक्षा की है।वर्तमान में सारंगढ़ नगर पालिका में भाजपा की सरकार है और इन्हें ये रास नही आ रहा इसलिए अब सत्ता का दुरुपयोग कर ये यहां की सत्ता हथियाना चाह रहे है।सत्ता के दुरुपयोग का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा कि अब इनके निशाने पर आईएएस भी आ गए है।अगर यही इनकी सत्ता पाने का मार्ग है तो जनता सब देख रही है और वक्त आने पर जनादेश के माध्यम से अपना फैसला सुनाएगी।