प्रणामी मन्दिर ट्रस्ट में नेता प्रतिपक्ष पूनम समेत तीन नए ट्रस्टी बनाये गए
रायगढ :- चार दशक पूर्व कोतरा रोड स्थित राधाकृष्ण प्रणामी मन्दिर की बैठक में नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी की सक्रियता के मद्देनजऱ उंन्हे बतौर ट्रस्टी नियुक्त किया गया l उनके साथ अनिता अग्रवाल व सुनील चौहान को भी ट्रस्ट्री बनाया गया l संस्था के इस निर्णय से अनेक जनोपयोगी कार्यो को गति मिल सकेगी l मंदिर परिसर में समय समय पर विभिन्न धार्मिक उत्सवों व कार्यक्रमो का आयोजन भी होता है जिसमे श्रद्धालु जन शामिल होते है l होली मिलन,जनमाष्टमी ,शरद पूर्णिमा तथा मंदिर के वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से होता है प्रणामी मन्दिर शहर वासियो के आस्था का केंद्र है l मंदिर से दिन की शुरुवात करने वाले भक्तजनों का मन व चित्त यहाँ शान्त हो जाता है l यह मन्दिर संस्कारो की पाठशाला है l लंबे समय से मंदिर कमेटी से जुड़े भक्त जन व श्रद्धालु जन मन्दिर के पुनर्निर्माण की आवशक्ता महसूस कर रहे है l 3 करोड़ की लागत से मंदिर का भव्य निर्माण करने की कार्ययोजना अमल में लाई जाएगी l सभी ने एक जुट होकर मन्दिर निर्माण का बीड़ा उठाया है lआज की बैठक में नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी की सक्रियता व जन भवना धार्मिक भावना सकारात्मक प्रयासों को देखते हुए राधा कृष्ण प्रणामी मन्दिर का ट्रस्ट्री बनाया गया l यह निर्णय प्रणामी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मंगल जी उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा जी सचिव श्रीमती बसंती साहू जी कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल जी
राजेश अग्रवाल जी की मौजूदगी में सर्वम्मति से लिया गया। नेता प्रतिपक्ष पूंनम सोलंकी ने इस नई जिमेदारी को निभाने का प्रण लेते हुए कहा कि 43 वर्षो पूर्व पावन उद्देश्यों को लेकर इसकी स्थापना की गई यह मन्दिर अब वट वृक्ष बन संस्कारो की छाया प्रदान कर सामाजिक समरसता में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है l