संस्कार स्कूल में हरि बोल की गूंज…स्कूल परिसर में निकाली गई रथयात्रा, की गई विधि-विधान से पूजा-अर्चना
रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में पूरी आस्था व उत्साह के साथ रथोत्सव मनाया गया। महाप्रभु जगन्नाथ, भैया बलभद्र व बहन सुभद्रा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर स्कूल परिसर में ही रथयात्रा निकाली गई। इस दौरान स्कूल परिसर हरि बोल व जय जगन्नाथ के जयघोष से गूंजता रहा। स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा, प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा, एक्टिंग डायरेक्टर चंद्रप्रकाश देवांगन सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी को रथयात्रा की बधाई देते हुए रथोत्सव के महत्व व महाप्रभु की महिमा का बखान किया।
स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था में बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों के साथ खेलकूद पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसके माध्यम से हमारे देश की संस्कृति, कला व तीज-त्यौहार की जानकारी दी जाती है। वर्तमान में कोरोनाकाल की वजह से स्कूल में बच्चे नहीं आ रहे हैं, लेकिन सभी गतिविधियां ऑनलाइन जारी है, जिसमें बच्चे उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में स्कूल परिसर में रथोत्सव मनाया गया। प्रतीकात्मक रूप से रथ तैयार महाप्रभु जगन्नाथ, भैया बलभद्र व बहन सुभद्रा की प्रतिमा को विराजि किया गया। पूजा-अर्चना कर स्कूल परिसर में ही रथ का भ्रमण कराया गया। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्टाफ ने पूरी आस्था के साथ रथ खींचा और महाप्रभु की पूजा-अर्चना की। इसका स्कूल के फेसबुक व व्हाट्सएप पर लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें हजारों लोग जुड़े। बच्चों व अभिभावकों ने स्कूल की इस पहल की भरपूर सराहना की।
*बच्चों ने बनाए चित्र, दिखाई अपनी प्रतिभा*
रथयात्रा के मौके पर स्कूल की ओर से बच्चों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए महाप्रभु जगन्नाथ, भैया बलभद्र व बहन सुभद्रा के सुंदर व मनभावन तस्वीर बनाई। कई बच्चों ने कागज पर रथ का चित्र बनाकर स्कूल के सोशल साइट्स पर पोस्ट किए। इस तरह बच्चों ने भी इस आयोजन में अपनी भागीदारी जोर-शोर से निभाई।