रामदास द्रौपदी फाउन्डेशन का पर्यावरण जागरूकता रथ ने पहाड़ मंदिर सहित महापल्ली तक लोगों में वितरित किया पौधे
रायगढ़ – रामदास द्रौपदी फाउन्डेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के दिशा में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से पर्यावरण जागरूकता रथ निकाला गया है। जो कि रायगढ़ नगर सहित अलग – अलग गांवों में जा कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहा है और पर्यावरण जागरूकता रथ से पौधे ले जा कर लोगों में रोपण के उद्देश्य से वितरित किया जा रहा है। जिसका प्रतिसाद लोगों में देखने को इस रूप में मिल रहा है कि लोग स्वच्छा से आ कर पर्यावरण जागरूकता से पौधे ले रहे हैं और अपने गांव के खाली स्थान तथा बाड़ी आदि में रोपित कर रहे हैं। आज फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण जागरूकता रथ द्वारा पहाड़ मंदिर, कौहाकुंडा, पंडरीपानी, चिटकापानी, लोईंग व बनोरा आदि में पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करते हुए पौध वितरण किया गया।
पौधा लेने के लिए लोगों में दिखी जागरूकता
लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अब अच्छी खासी जागरूकता देखी जा रही है। पहाड़ मंदिर, कौहाकुंडा, पंडरीपानी, चिटकापानी, लोईंग व बनोरा आदि स्थानों पर लोग पर्यावरण जागरूकता रथ से आकर पौधे लिए और अपने – अपने बाड़ी सहित गांव के खाली स्थानों पर रोपित किया। फाउंडेशन की ओर से राम नंदन यादव ने लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करने के साथ – साथ पौधा वितरित किया गया।
पूरे वर्षा ऋतु नगर के मुहल्लों व गांवों तक पर्यावरण रथ पहुंचाएगा पौधा
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन ने पर्यावरण के प्रति अपने संकल्प को लेकर इस पूरे वर्षा ऋतु में रायगढ़ नगर के मुहल्लों व आस – पास के गांवों में लोगों को पौधा पहुंचा कर देगा। साथ ही कोरोना के टीका के प्रति लोगों को जागरूकर भी करेगा। ताकि लोग कोरोना का टीका लगवायें, जिससे उनके अपनों का जीवन तत्काल सुरक्षित हो और पौधे लगाकर अपने पर्यावरण को भी संरक्षित करें, जिससे कि उनका भविष्य सुरक्षित हो। क्योंकि हमारे आने वाली पीढ़ी के समक्ष पर्यावरण प्रदूषण एक बहुत बड़े चुनौती के रूप में रहेगा। यदि आज से ही प्रयास नहीं किये गये, तो आने वाला समय और चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा। उसी चिंतन को लेकर रामदास द्रौपदी फाउंडेशन गत 8 वर्षों से कार्य करते आ रहा है और हर वर्ष 50 हजार पौधे, जिले में अन्य समाज सेवी संस्थाओं और लोगों के साथ मिलकर लगाने का कार्य करता है। उसी तारतम्य में यह पर्यावरण जागरूकता रथ आज पहाड़ मंदिर, कौहाकुंडा, पंडरीपानी, चिटकापानी, लोईंग व बनोरा पहुंचा।