विधायक प्रकाश नायक ने किया उर्दू पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी का उद्घाटन
रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक ने सोमवार को दोपहर रायगढ़ के गांजा चौक स्थित जामा मस्जिद परिसर में उर्दू पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।इस मौके पर विधायक ने रायगढ़ के मुस्लिम समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
यह कार्यक्रम दोपहर करीब 2 बजे आयोजित था। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए यहां इस कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल की मंशा हर वर्ग को आगे बढ़ाना है।आज बेहद खुशी की बात है कि हमारे मुख्यमंत्री के प्रयासों से रायगढ़ में मुस्लिम समुदाय के लिए उर्दू पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है। इससे मुस्लिम समाज के बच्चों व अन्य वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।इस दौरान विधायक ने मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अमन चैन कायम रहे इसकी अपील की।रायगढ़ के अपर कलेक्टर आर क़ुरवंशी ने खुशी जाहिर करते हुए लाइब्रेरी ख़ोले जाने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि अशरफ खान,पूर्व सभापति रायगढ़ शेख़ सलीम नियारिया,शेख़ कलीमुल्लाह,सदर मस्जिद गरीब नवाज मधुबनपारा,पार्षद आरिफ हुसैन,अल्पसंख्यक विभाग के वाईस चैयरमैन शेख़ ताज़ीम, हाजी इकबाल साहब,हाजी अब्दुल,मोहम्मद हाशम,मुबस्सीर हुसैन,शेख़ कलीमुल्लाह,मो.आवेश,मो.वसीम सहित मुस्लिम समाज के पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित थे।