स्वच्छता और डेंगू समस्या के लिये सार्वजनिक होंगे जिम्मेदार अधिकारी के नाम तथा नम्बर
रायगढ़। नगर निगम के एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने डेंगू रोकथाम एवं स्वच्छ रायगढ़ की परिकल्पना करते हुए महापौर जानकी काटजू एवं नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन को पत्र के माध्यम से निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के नाम एवं नंबर आम जनमानस के सुविधाओं हेतु सार्वजनिक करने आग्रह किया है जिससे समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके।
विगत कई माह से नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके बावजूद कई वार्ड में डेंगू मरीज मिल रहे हैं भले ही उनकी ट्रेवल हिस्ट्री बाहर से आये हुए बता रही है किंतु इसे देखते हुए सचेत रहना चाहिए।वस्तुस्थिति को संज्ञान में लेकर नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने आज महापौर एवं आयुक्त को पत्र देते हुए अवगत कराया और निगम के जिम्मेदार कर्मचारी और स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव ,प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश पांडे के नाम व नंबर को सार्वजनिक करने आग्रह किया ताकि लोग डेंगू एवं स्वच्छता संबंधित जानकारी दे सके और उसमें त्वरित कार्यवाही की जा सके।पत्र देने स्वास्थ्य प्रभारी के साथ पार्षद श्यामलाल साहू,एल्डरमेन वसीम खान,दादू पटेल उपस्थित रहे
एम आई सी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने बताया कि शहर को स्वच्छ और डेंगू मुक्त रखने निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई महीनों से जागरूकता अभियान के साथ वार्डो में दवा छिड़काव फॉगिंग आदि कराया जा रहा है ये अच्छी बात है कि स्थानीय स्तर पर डेंगू मरीज नही है किंतु बाहर से आने वाले मरीज डेंगू से ग्रसित है ,कई लोगो ने स्वच्छता और दवा छिड़काव तथा आवश्यकतानुसार सुविधा मुहैया नही होने की शिकायत की जिसे संज्ञान में लेकर आज महापौर जी एवं आयुक्त जी को पत्र के साथ निगम के जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी के नाम और नम्बर सार्वजनिक करने निवेदन किया है ताकि हर समस्या का समाधान त्वरित हो सके।