बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रभारी मंत्री टेकाम व विधायक प्रकाश नायक ने साइकिल चलाकर किया प्रदर्शन, कार्यकर्ता भी हुए शामिल
रायगढ । आज जिला कांग्रेस भवन से बढ़ती महंगाई के मद्देनजर कांग्रेस ने विरोध स्वरूप साईकल रैली का आयोजन हुआ । रैली को रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री माननीय प्रेमसाय सिंह टेकाम जी एवम रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने साईकिल चलाकर केंद्र सरकार की महंगाई का विरोध किया
उक्त कार्यक्रम में स्थानीय विधायक माननीय प्रकाश नायक सारंगढ़ विधायक सुश्री उत्तरी गनपत जांगड़े,जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल,रायगढ़ संगठन प्रभारी सुरेंद्र जायसवाल, नगर निगम महापौर सुश्री जानकी अमृत काटजू,की भी विशिष्ट उपस्थिति रही।
महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस अध्यक्षद्वय अरुण मालाकार, अनिल शुक्ला के नेतृत्व में शहर में साइकिल यात्रा निकाल कर सरकार के प्रति रोष जताया।
रैली कांग्रेस भवन रायगढ़ से निकल कर महात्मा गांधी चौक तक पहुँचते तक सभी विशिष्ट अतिथि रैली के साथ महात्मा गांधी चौक तक गए एवम तत्पश्चात विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली वापस जिला कांग्रेस भवन में पहुंची।
जिले के प्रभारी मंत्री मननीय प्रेमसाय सिंहटेकाम जी ने बढ़ती महंगाई पर आयोजित साईकल रैली के आयोजन पर उन्होंने कहा कि लगातार प्रदर्शन करने के बाद भी मोदी सरकार पेट्रोल डीजल के रेट में निजात नहीं दे रही है। जिसको लेकर कांग्रेस सरकार द्वारा ये रेली निकली गई है। अब तक कई बार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा चुका है। लेकिन मोदी सरकार इस गंभीर नजर नहीं आ रही है। अगर केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगाती है तो आगे कांग्रेस और उग्र प्रदर्शन करेगी।
बढ़ती महंगाई के विषय मे
विधायक प्रकाश नायक ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं लगा पा रही। गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर है। सब्जियों के रेट पहले से कई गुना ज्यादा हो गए हैं। खाद्य वस्तुओं के दाम में भारी-भरकम बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा घरेलू गैस सिलेंडर का रेट जो 2014 में 350 रुपये हुआ करता था, वह आज 900 रुपये हो गया है। भाजपा सरकार ने महंगाई को बढ़ाकर गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है।
जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार जी ने कहा कि आज आमजन गाड़ी छोड़कर बढ़ती महंगाई के मद्देजज्र साईकल पर सवार होने को मजबूर हो रहा है ।आज मजदूर, किसान, छोटे-मध्यम व्यवसायी के अलावा मध्यम वर्गीय परिवार की हालत खराब है। बढ़ती महंगाई के कारण हर वर्ग का महीने का बजट बिगड़ रहा है। केंद्र सरकार की असफल नीतियों का खामियाजा देशवासियों को भुगतना पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतें न्यूनतम स्तर में होने के बाद भी देश मे सर्वोच्च स्तर पर पेट्रोल डीजल के अलावा रसोई गैस सिलिंडर बिक रहे हैं, जबकि पड़ोसी देशों में कीमत भारत की तुलना में बहुत कम है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के तहत जिन वस्तुओं पर पांच प्रतिशत टैक्स था उन वस्तुओं पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया। पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बजाय उल्टा पेट्रोल पर जो एक्साइज ड्यूटी कांग्रेस राज में 9.48 रुपये प्रति लीटर थी, अब 32.90 रुपये प्रति लीटर कर दी है। डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.56 रुपये प्रति लीटर थी, अब 31.80 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर जनता को लूटा है। इन सभी बातों को लेकर अनिल शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार की महंगाई बढ़ाने वाली नीतियों का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है और ये साईकल रैली निकालने का उद्देश्य भी यही है कि अच्छे दिन का सपना दिखाने वाली सरकार देश को विकाश की जगह बिनाश की और ले जाना चाहती है आमजन इस महंगाई से परेशान है केंद्र की भाजपा सरकार को पेट्रोलियम के अलावा सभी चीजों में बढ़ रही महंगाई को नियंत्रित करना ही होगा ।
आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, इंटक, खेल प्रकोष्ठ,एवम आम नागरिक ने भी विरोध में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, प्रभारी महामंत्री,विकास शर्मा,शाखा यादव,असरफ खान,नरेश जायसवाल,स्नेहलता शर्मा,ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,दयाराम धुर्वे,अवध पटेल,राजेन्द्र पाण्डेय,बिज्जू ठाकुर,आशीष शर्मा,सत्यप्रकाश शर्मा,राकेश पाण्डेय,सूरज शर्मा,गोल्डी नायक,विकास बोहिदार,चंद्रशेखर चौधरी,कमल पटेल,मुबास्सिर हुसैन,शाहनवाज खान,वकील अहमद सिद्दीकी,शकील अहमद,संतोष चौहान,राजू गुप्ता,राजेश कछवाहा,अमृत काटजू,सतीश मानिकपुरी,विजय टंडन,रोहित महंत,श्रेयस शर्मा,मनोरंजन नायक,वासुदेव प्रधान,हरिखुंटे,नारायण घोरे,शारदा सिंह गहलोत,वसीम खान,गणेश घोरे,राजू बोहिदार,रानू यादव,कौशिक भौमिक,जीतराम यादव,संजय सिंह,कमलेश यादव,शीला साहू,शयमलाल सारथी,रमेश दुतिया,मोहन यादव,फ़रीद खान,जयप्रकाश साहू,फहद अली,शमशीर खान,राहुल सिंह आशीष इजरदार, गौरांग अधिकारी,प्रदीप मिरी,घनश्याम अग्रयाल,रितेश शर्मा,ओमप्रकाश मिश्रा, श्याम कुमार डे, संतोष गोड़, कमर अली,खालिक अहमद,श्याम काटजू,सुंदर लाल,पूर्णानंद शर्मा,कृतिका मेहर,विनोद महेश,रानी चौहान,कमलेश यादव,संतोष कुमार यादव,विजय जायसवाल,भर कामता पटेल,वीरू गुप्ता,प्रदीप मिश्रा,वारसुन बेगम,जितेश अग्रवाल,विनोद कपूर,सुमित मिरी,विवेक साहू,रिंकी पाण्डेय,राकेश तालुकदार,रावेंद्र पांडेय, मिंटू मशीद,अशोक सोनी,सुजॉय रॉय, अजय खत्री,शांतनु पटेल,शाकिब अनवर,अविनाश चौहान,अमित मौर्य,नरेश साहू,अश्वनी गुप्ता,संतोष ढीमर,मिर्ज़ा अहमद बेग,सागर सिदार,रोहित महंत,घासीदास महंत,आदि सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी उपस्तिथ थे