खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा का एनटीपीसी तलाईपाली द्वारा सम्मान
रायगढ़। एनटीपीसी तलाईपाली कोयला खनन परियोजना के प्रमुख मुख्य-महाप्रबंधक श्री रमे श खेर जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा के डा. एस आर पैंकरा खंड चिकित्सा अधिकारी को सम्मानित किया एवं कोविड-19 महामारी के प्रकोप के दौरान तलाईपाली परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों के टीकाकरण एवं कई रैपिड एंटीजन टेस्टिंग, आरटीपीसीआर परीक्षणों की व्यवस्था के लिए उन्हें और सीएचसी घरघोड़ा की पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
श्री खेर जी ने सीएचसी घरघोड़ा की पूरी टीम के इस समर्पित योगदान की सराहना की जिससे एनटीपीसी तलाईपाली परियोजना के कर्मचारि यों उनके आश्रितों और फसें हुए संविदा कर्मियों के बीच कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मदद मिली ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा के सभी डाक्टरो द्वारा कोविड-19 के इन कठिन समय के दौरान बड़े पैमाने पर घरघोड़ा के जन समुदाय को निरंतर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान की । उन्होंने सभी कोविड पाजीटिव रोगियों को भी मार्गदर्शन एवं चिकित्सीय सलाह दिया साथ ही होम आइसोलेशन मामलों में कोविड पाजीटिव रोगियों के चिकित्सीय मापदण्ड की नियमित निगरानी रखी ।
बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा के सहयोग से आज एनटीपीसी तलाईपाली कोयला खनन परियोजना के लगभग सभी कर्मचारीगण उनके परिजन एवं संविदा श्रमिक बंधुओ का टीकाकरण किया जा चुका है।