ब्रेकिंग न्यूज़

एक अच्छे ऊर्जावान औऱ सवेदनशील अधिकारी के रूप में शहर वासियों ने आयुक्तआशुतोष पांडेय को दिल मे जगह दी- रानू यादव

Spread the love

रायगढ़ :- युवा कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव ने जनहित के अधूरे कार्यो के मद्देनजर अच्छे अफसर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के ट्रांसफर को रोके जाने की गुहार लगाई है l जारी विज्ञप्ति में कहा रानू ने कहा कि निगम कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय का एक वर्षीय कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा l
सुघ्घर रायगढ़ सिर्फ एक नारा नही था बल्कि काँग्रेस सरकार की मंशा अनुरूप शहर के डिवाइडर, खाली दीवार में आकर्षक थ्री डी वाल पेंटिंग सुघ्घर रायगढ की गवाह बनी l धूल व गड्ढों से निजात दिलाकर लॉक डाउन के समय का सदुपयोग करते हुए रातों रात चमचमाती चड़क, आकर्षक डिवाइडर सहित मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी 20 से ज्यादा करोड़ों के विकास कार्यों को सफलता पूर्वक करने वाले
अपर कलेक्टर आशुतोष पाण्डेय का बतौर रायगढ़ नगर निगम कमिश्नर के रूप में कार्य करते एक साल का समय पूरा हुआ l कोरोना महामारी से जूझ रहे संकट के दौरान उनका एक वर्षीय कार्यकाल रायगढ़ वासियो के हृदय में अमिट छाप छोड़ गया l अपनी जान की परवाह किये बिना आशुतोष पांडेय ने जिस संजीदगी से काम किया वह तारीफे काबिल है l ऐसे अफसर हमेशा नही मिलते l छत्तीसगढ़ के मोर मुकुट सुघ्घर रायगढ़ की थीम लोगों के जेहन में उतारने के साथ स्वच्छता के लिए जागरूकता लाने के प्रयासो की शहर सरकार के साथ शासन व प्रशासन स्तर पर प्रशंसा की गई। ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर सुभाष चौक से लेकर गाधी प्रतिमा तिराहा तक आकर्षक कम जगह घेरने वाला आकर्षित रंगो वाला डिवाइडर, चक्रधर नगर क्षेत्र से लेकर प्रमुख चौक चैराहों में कबाड़ से जुगाड़ से पौधरोपण और आकर्षक कलाकृतियों के साथ लाइटिंग सौंदर्यीकरण किया गया। 50 लाख रुपए की लागत से प्रदेश का प्रथम गौ अभ्यारण से लेकर करीब एक करोड़ रुपए लागत से बाबा धाम बाल उद्यान का माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा लोकार्पण के दौरान योजनाओं की तारीफ भी की गई। शहरवासियों को 24 घंटे पानी मिलने की अमृत मिशन योजना का टेस्टिंग कार्य पूरी शिद्दत से शुरू करवाया गया है। आगामी दिनों में शहर के चार बड़े ओवर हैंडटैंक के जरिये पूरे शहर को पानी सप्लाई होगी। करीब 2 करोड़ 35 लाख की लागत से शहर के मुख्य मार्ग में गुणवत्ता युक्त डामरीकृत सड़क निर्माण पूरा कराया गया। इसी तरह 57 करोड़ रुपए की लागत से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के कार्य में केवल 2 प्रतिशत प्रगति थी, जिसे 70 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। आगामी माह के दौरान शहर के मुख्य नालों के पानी को स्वच्छ कर केलो नदी में छोड़ा जाएगा। इसी तरह 70 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अमृत मिशन के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के चार ओवरहैंड टैंक में टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है। आने वाले कुछ ही दिनों में शहर के अधिकांश क्षेत्रों में 24 घंटे स्वच्छ पानी की सप्लाई मिलेगी। इधर सफाई व अतिक्रमण को लेकर 100 मिनट रैपिड एक्शन से दो नंबर जारी किये गए जिसमें 800 से ज्यादा शिकायतों पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई का रिकार्ड बनाकर नवाचार का प्रयोग किया गया। इसी तरह शहर की सफाई को व्यवस्थित करने सफाई कामगारों को भी मोटिवेट करने के लिए फेस ऑफ द मंथ शुरू किया गया। इसमें स्वच्छता दीदी, सफाई कामगार, सफाई दरोगा को उनके कार्य के आधार पर फेस ऑफ द मंथ घोषित किया जाता है। इससे शहर की सफाई व्यवस्था पर भी गुणात्मक सुधार दृष्टिगोचर हुआ l याता यात को सुगम बनाने हेतु ट्रांसफार्मर व पोल शिफिटिंग के कार्यो को पूरा किया गया l कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में शहर के मध्य यातायात व्यवस्था को सुचारू करने कार्य किया गया। बहुत से क्षेत्र को नो पार्किंग जोन बनाया गया और सड़क चैड़ीकरण किया गया l सुभाष चौक, संजय मार्केट, गांधी तिराहा से लेकर हंडी चौक, बस स्टैंड करीब 6 मुख्य मार्ग पर स्थित ट्रांसफार्मर को शिफ्ट कराया गया। इसी तरह एसपी काम्प्लेक्स से गांधी तिराहा, एमजी रोड से रामनिवास टाकीज तक और एसपी काम्प्लेक्स से सुभाष चौक ओवरब्रिज तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया। इसमें चार पहिया और दो पहिया के लिए पार्किंग जोन भी बनाया गया। इसी तरह शहर के मध्य डामरीकृृत सड़क निर्माण और चौड़ीकरण कार्य किया गया l कमिश्नर पाण्डेय के निर्देश पर निगम कार्यालय का रंग रोगन के साथ जीर्णोद्धार भी कराया गया। इसमें समुचित बैठक व्यवस्था, निगम के सामने गार्डन की सफाई सहित निगम के दीवार में स्वच्छता स्लोगन और वॉल पेंटिंग का कार्य भी हुआ। इसी तरह कार्यालय में पीए सिस्टम, सीसीटीवी,एलईडी डिस्प्ले भी लगवाया गया, जिसमें शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी तरह आधुनिक सौंदर्यीकरण से सुसज्जित कमिश्नर कार्यालय का निर्माण भी कराया गया l
कमिश्नर पाण्डेय के निर्देशन में शहर के करीब 10 से ज्यादा तालाबों की सफाई कराई गई। इसमें शहर के मध्य स्थित गणेश तालाब की सफाई कराने के साथ वहां डक हाउस का निर्माण कराया गया, तालाब में डक तरणताल करते हैं, जो शहर वासियों और यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसी तरह सारंगढ़ बस स्टैंड में शहर के आवारा कुत्तों को रखने के लिए डॉग हाउस हेतु कार्य योजना तैयार कर ली गई है। जल्द ही डॉग हाउस भी बनकर तैयार होगा।
महा सफाई अभियान के दौरान कलेक्टर श्री भीम सिंह श्रीमती जानकी काटजू और कमिश्नर से पांडे शहर के 42 वार्डों में तो सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक हर एक वार्ड के गली मोहल्ले में स्वच्छता का निरीक्षण कर बिजली नाली शिक्षा सहित मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर त्वरित कार्रवाई की गई। महासफाई अभियान के दौरान शहर के सभी वार्डों में कलेक्टर भीम सिंह मेयर श्रीमती जानकी काटजू और कमिश्नर पांडे ने साथ मिलकर 5 लाख कदम तय किये l

शहर में सौंदर्यीकरण आकर्षित लाइटिंग की प्रशंसा शहरवासी ही नहीं बल्कि ट्रेन में गुजरने वाले यात्रियो को भी लाइटिंग सौंदर्यीकरण आकर्षित कर रहा l रेलवे स्टेशन से चक्रधर नगर क्षेत्र होते हुए आगे उड़ीसा की ओर ट्रेन की आवाजाही रहती है।
जारी विज्ञप्ति के माध्यम से रानू यादव ने आगे कहा कि निगम आयुक्त के कार्यकाल की सैकड़ों उपलब्धि है जिसे शहर की जनता ने स्वयं ही महशुस किया है हालांकि किसी भी अधिकारियों का ट्रांसफर होना शासन की एक सामान्य परिक्रिया है लेकिन अच्छे अफसर का ट्रांसफर होता है तो उनकी कमी सदैव ही क्षेत्र वासियों को खलती है

Total Page Visits: 21 - Today Page Visits: 1

aagaz

संपादक आगाज़ न्यूज़ Contact- VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 MAIL - cgraigarh5@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!