क्रेडा के ईई को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश, कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जल जीवन मिशन की ली समीक्षा बैठक
रायगढ़, 7 जून2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी कार्यों को तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना है। सभी संबंधित विभाग उनको मिले कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन की अद्यतन प्रगति एवं निविदाओं की स्वीकृति के अनुमोदन पर चर्चा की। ईई पीएचई श्री संजय सिंह ने बताया कि रेट्रोफिटिंग योजना के 145, सिंगल विलेज योजना के 76, सोलर योजना के 270 सहित कुल 491 योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है तथा 252 योजनाओं की निविदायें जारी की जा चुकी है। जिसमें से 119 योजनाओं में कार्यादेश जारी किया गया है तथा 21 कार्य प्रारंभ कर दिये गये है।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सोलर पम्प स्थापित करने के कार्यों की भी समीक्षा की। जिसमें धीमी प्रगति होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की और क्रेडा के ईई को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में 16 सिंगल व रेट्रोफिटिंग, सोलर तथा नल-जल योजना के ऑनलाईन निविदा में अनुबंध करने तथा कार्यादेश जारी करने अनुमोदन दिया गया। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में फिल्ड टेस्टिंग किट व एचटूएस वायल्स कार्य के लिये प्राप्त निविदा का भी अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही बरमकेला विकासखण्ड के लेन्ध्रा में 2 करोड़ रुपये की लागत से रेट्रोफिटिंग कार्य के लिये प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।
समूह जल प्रदाय योजनाओं तथा स्त्रोत जल आबंटन के तहत रायगढ़ जिले के विभिन्न विकासखण्डों में प्रस्तावित 6 समूह नल-जल प्रदाय योजनाओं हेतु जल संसाधन विभाग द्वारा जल आबंटन की स्वीकृति जल्द प्रदान करने के निर्देश दिये कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित कार्यपालन अभियंताओं को दिये। बैठक में स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रम तथा छात्रावास में रनिंग वाटर पहुंचाने के लिये किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को उक्त कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री टी.के.जाटवर, उप संचालक कृषि श्री एल.एम.भगत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री अविनाश श्रीवास, ईई जल संसाधन श्री तापस मजूमदार सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।