शिवशक्ति स्टील और सिंघल इंटरप्राइजेस फैला रहे प्रदूषण…पर्यावरण विभाग ने दिया नोटिस, कट सकती है दोनों प्लांटों की बिजली
रायगढ़। पर्यावरण विभाग ने प्रदूषण फैला रहे दो उद्योगों को नोटिस जारी किया है। निरीक्षण के दौरान चिमनी से उत्सर्जित धुएं में डस्ट की मात्रा ज्यादा पाई गई। इसलिए पर्यावरण विभाग ने शिवशक्ति स्टील और सिंघल इंटरप्राइजेस को नोटिस दिया है। उद्योगों को प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन करने के सख्त निर्देश हैं। ईएसपी को पूरी कैपेसिटी के साथ चलाने का आदेश है लेकिन कई उद्योग इसका पालन नहीं करते। पर्यावरण विभाग ऑनलाइन मॉनिटरिंग के अलावा मौका जांच भी करता है। रुटीन निरीक्षण में कई उद्योग प्रदूषण फैलाते हुए पाए गए।
हाल ही में पर्यावरण विभाग की टीम ने शिवशक्ति स्टील संबलपुरी और सिंघल इंटरप्राइजेस तराईमाल का निरीक्षण किया था। दोनों उद्योगों में चिमनी में डस्ट की मात्रा तय मानकों से अधिक पाई गई। दरअसल दोनों उद्योग ईएसपी को पूरी क्षमता से नहीं चला रहे थे। आसपास के इलाकों में प्रदूषण भी बढ़ रहा था। पर्यावरण विभाग ने दोनों उद्योगों को नोटिस दिया है। 15 दिनों के अंदर प्रदूषण को नियंत्रित करने का आदेश दिया गया है अन्यथा बिजली काटी जा सकती है।