सिंघल ट्रेडर्स के कैशियर से हुए लुटपाट मामले में हवा में तीर मार रही चक्रधर नगर पुलिस, अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा सकी पुलिस
रायगढ़। ओडिशा से तगादा वसूली कर लौट रहे सिंघल ट्रेडर्स के कैशियर को सरेराह कट्टे से मारने की धमकी देते हुए बाईक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा उसे लूटने का मामला प्रकाश में आया है। घटना का शिकार वृद्ध पहले 9 से 10 लाख, फिर अब 4 लाख लूटपाट होने का दावा कर रहा है । पुलिस इस वारदात का सच जानने के लिए जांच पड़ताल कर रही है । यह घटना शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। सूत्रों के अनुसार स्थानीय कोतरा रोड निवासी राकेश अग्निहोत्री (60 वर्ष) शहीद चौक मार्ग में समलाई मन्दिर के पास स्थित सिंघल ट्रेडर्स में कैश डिपार्टमेंट देखता है राकेश हरेक शनिवार सुबह 9-10 बजे मोटर सायकिल लेकर पूर्वांचल के तिलगा, भगोरा होते हुए ओडिशा के बिलाईमुंडा जाकर दुकानदारों से तगादे की रकम लेकर शाम 4 से 5 बजे तक वापस रायगढ़ लौटता है।
इसी क्रम में शनिवार सुबह सिंघल ट्रेडर्स से कंधे में वसूली लिस्ट वाला बैग लटकाते हुए बाईक लेकर निकलने वाला राकेश भगोरा से सरहदी राज्य ओडिशा के बिलाईमुंडा तथा टपरिया में दुकानदारों से बकाया राशि वसूलने के बाद रायगढ़ वापसी के लिए रवाना हुआ। राकेश अग्निहोत्री का दावा है कि शाम को पालीघाट और बंगुरसिया के पास हेलमेट पहनकर बाईक चलाते हुए वह पहुंचा था कि मोटर सायकिल सवार 2 लोगों ने उसे रुकवाया। राकेश ने बाईक रोकी तो आरोपियों ने हेलमेट निकालने के लिए कहा। राकेश ने जैसे ही हेलमेट निकाला, एक आरोपी ने किसी चीज से उसके सिर में वार कर दिया जो उसके माथे पर लगी। अचानक हुए हमले से राकेश ने सिर नीचे किया तो एक मुल्जिम ने कट्टे से मौत के घाट उतारने की खुलेआम धमकी देते हुए उसके पेंट में हाथ डालते हुए पैसे छिनने की कोशिश की, मगर वो कामयाब नहीं हो सका।
राकेश की मानें तो वह ओडिशा से 9 से 10 लाख रुपए की वसूली कर उसे बैग में रखते हुए कंधे में लटकाते हुए गाड़ी चला रहा था। ओडिशा रोड पर कथित पिस्टल पकड़े लुटेरे उसके बैग को छिनने लगे तो राकेश ने उसे कसकर पकड़ लिया। ऐसे में छीनाझपटी में बैग का पट्टा टूटते ही आरोपी उसे लुटे और तत्काल भाग निकले। सरेराह लूटपाट के शिकार वृद्ध ने मौके की नजाकत को भांप फोनकर अपने मालिक को घटना की सूचना दी। फिर , देर शाम चक्रधर नगर थाने पहुंचकर आपबीती बताई। पुलिस ने राकेश की पूरी कहानी को शान्ति से सुना और जब लूट की रकम की पूछताछ की तो शुरुआत में वह 9 से 10 लाख के साथ बैग में डायरी तथा अन्य कागजात होना बताया। वहीं , जब वर्दीधारियों ने क्रॉस क्वेश्चन किया तो हड़बड़ाया वृद्ध फिर 3 से 4 और 5 लाख का लूट होना बताने लगा। यही वजह है कि चक्रधर नगर पुलिस अब इस वारदात की सच्चाई जानने ओडिशा सीमा से लगे गांवों में संदिग्धों की धरपकड़ करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।