कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ताईक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने प्रतिभागी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य अवश्य निर्धारित करना चाहिए। चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। समयबद्ध व योजनाबद्ध तरीके से किया गया प्रयास कभी असफल नहीं होता।
प्रतियोगिता में स्वागत उद्बोधन छत्तीसगढ़ ताईक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने दिया। अतिथियों को जिला ताईक्वांडो संघ के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल सचिव लोकेश राठौर ने स्वागत कर इस स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर राज्य संघ के कोषाध्यक्ष महेश दास, उपाध्यक्ष अशोक यादव भी उपस्थित थे।
सब जूनियर ताईक्वांडो स्पर्धा में कोरबा विजेता, रायपुर बना उपविजेता
कोरबा। छत्तीसगढ़ ताईक्वांडो संघ और ज़िला ताईक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 20वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर ताईक्वांडो स्पर्धा का आयोज़न सीपेट भवन स्याहिमुडी कोरबा में किया गया। 22 से 24 नवम्बर तक चलने वाली प्रतियोगिता के मुक़ाबलों का समापन डीपीएस के प्राचार्य सतीश शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ताईक्वांडो खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस प्रतियोगिता में कोरबा विजेता व रायपुर उपविजेता बना। रायपुर के पूर्वांश सकारकर ने गोल्ड विजेता रहे।
Total Page Visits: 15 - Today Page Visits: 1