ब्रेकिंग न्यूज़

घरघोड़ा टीआई प्रवीण की जुआड़ियों पर गीरी गाज….जुआरियों से 2,60,000 नगद, 11 मोबाइल, 4 मोटरसाइकिल की जब्ती

Spread the love

 

घरघोड़ा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने व अपने कुशल नेतृत्व से अपनी बटालियन के साथ नक्सलियों का किला ध्वस्त करने में सफलता अर्जित करने वाले तेजतर्रार अधिकारी की प्रवीण मिंज का जब ऑफ़ आउट टर्न प्रमोशन सब स्पेक्टर से स्पेक्टर पदोन्नति होने के बाद प्रथम पोस्टिंग रायगढ़ जिला रहा जहां प्रवीण को थाना प्रभारी बनाकर छाल लैलूंगा थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया था, अपने कुशल नेतृत्व के दम पर दोनों ही थानों में अपने कार्यों का छाप छोड़ी इनके कार्य से खुश होकर पुलिस अधीक्षक द्वारा संवेदनशील व बड़े थाना घरघोड़ा पदस्थ किया गया है, जहां पदभार ग्रहण करते ही शराबियों जुआड़ियों वह चोर बदमाशों पर कार्रवाई करना आरंभ कर दी, अपने शैली के अनुरूप सभी आदततन बदमाशों की क्लास लेते हुए सुधर जाने की शक्त हिदायत दिये थे, अपने कुशल नेतृत्व के घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मिंज के नेतृत्व में आज दिनांक 09 जुलाई 22 को घरघोड़ा स्टाफ द्वारा चिमटापानी – फुटहामुड़ा जंगल में 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना पर सुनियोजित तरीके से जुआ रेड कार्यवाही किया गया, जहां 9 जुआरियों को मौके पर ताल पतरी बिछाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते पकड़ा गया । थाना प्रभारी घरघोड़ा को सूचना मिली थी कि झरियापाली का शकरुद्दीन खान व उसके साथी जंगल में जुआ खेलने जाते हैं जिस पर कार्यवाही के लिए पिछले 7 दिनों से थाना प्रभारी घरघोड़ा स्टॉफ व मुखबीर लगाकर रखे थे । आज शाम मुखबिर द्वारा जुआरियों के जंगल अंदर जुआ फड में बैठे होने की सूचना दिया । तत्काल थाना प्रभारी घरघोड़ा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर उनके मार्गदर्शन पर जुआ रेड कार्यवाही किया गया । जहां 9 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके पास एवं जुआ फड से 2,60,000 नगद, 11 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल तथा जुआ फड के सामने खड़ी 4 मोटरसाइकिल तथा 3 नग ताल पतरी, 52 पत्ती ताश की जब्ती कर थाना लाया गया । थाना घरघोड़ा में जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । ASP लखन पटले तथा SDOP धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज, उप निरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उप निरीक्षक विलफ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक डोल नारायण साव, आरक्षक उद्दव पटेल, दिलीप साहू, पुरूषोत्तम सिदार, प्रहलाद भगत, खगेश्वर नेताम, नंद कुमार पैंकरा शामिल थे ।

मौके पर पकड़े गये जुआरियान

(1) शकरुद्दीन खान पिता समसुद्दीन खान उम्र 31 वर्ष निवासी झरियापाली घरघोड़ा

(2) हरिशंकर जयसवाल पिता धीर साय जयसवाल उम्र 39 वर्ष निवासी लोधिया थाना खरसिया

(3) सत्यनारायण राठिया पिता वेद राम राठिया 42 साल नहरपाली खरसिया

(4) ललित चौहान पिता शोभाराम उम्र 40 वर्ष निवासी कुलीकुंडा लैलूंगा

(5) तैयब खान पिता राज खान उम्र 32 वर्ष पत्थलगांव जशपुर

(6) अशफाक अहमद पिता करीमुद्दीन उम्र 50 वर्ष आमाटोली सीतापुर जिला सरगुजा

(7) रामदास पिता खूनादास महंत उम्र 58 वर्ष निवासी सूर थाना सीतापुर जिला सरगुजा

(8) कुमार कमलेश साव पिता रामानंद साव उम्र 30 साल निवासी पुरानी बस्ती पत्थलगांव जिला जशपुर

(9) ज्ञानेश मुरी पिता सत्य नारायण मुरी उम्र 51 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 लैलूंगा रायगढ़

Total Page Visits: 107 - Today Page Visits: 1

aagaz

संपादक आगाज़ न्यूज़ Contact- VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 MAIL - cgraigarh5@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!