कचरा डंपिंग पॉइंट ज्यादा होने से सफाई दरोगा पर होगी कार्रवाई- मेयर श्रीमती काटजू
रायगढ़। सभी वार्डों में दो कचरा डंपिंग पॉइंट से ज्यादा नहीं होना चाहिए, कचरा डंपिंग पॉइंट ज्यादा होने पर संबंधित वार्ड के सुपरवाइजर और सफाई दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा की जाएगी।
उक्त बातें मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने निगम के स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों के समय से पहले ही काम छोड़कर घर चले जाने की शिकायत आम हो गई है। इस पर उन्होंने समय पर उपस्थिति लगाने और समय से पहले घर जाने वाले सफाई कर्मियों को अनुपस्थित करने के निर्देश दिए। इसी तरह बरसात को देखते हुए नाली व नालों की सफाई में विशेष ध्यान देने की बात मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने कही। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति रहती है। इसपर नाली नालो पर निगरानी रखने और मलबा की सफाई समय-समय पर करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वच्छता दीदी को कचरा नहीं देने वालों और बाहर ही कचरा फेंकने वालों के खिलाफ प्रतिदिन जुर्माने की कार्यवाही करने के निर्देश सभी सफाई दरोगा को दिए। मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है। यह सभी के सहयोग से पूर्ण हो सकता है, इसलिए सभी को सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग स्वच्छता दीदी को ही देने के लिए सभी वार्ड के लोगों को जागरूक करने की बात कही। बैठक में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री रमेश ताती, स्वच्छता निरीक्षक श्री राजू पांडे सहित सभी सफाई दरोगा उपस्थित थे।
स्वच्छता दीदी हर वार्ड को करें कवर
मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर की भी बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शहर के सभी वार्डों को स्वच्छता रिक्शा से कवर करने एवं प्रतिदिन सभी वार्डों के सभी सड़कों में स्वच्छता रिक्शा पहुंचे यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यूजर चार्ज वसूली भी बढ़ाने के निर्देश दिए और स्वच्छता कचरा नहीं देने संबंधित समस्या को लेकर सफाई दरोगा और वार्ड पार्षद से समन्वय करने की बात कही।