ब्रेकिंग न्यूज़

‘नवा छत्तीसगढ़’ के 2 वर्ष पूर्ण होने पर वर्चुअल मैराथन 13 दिसंबर  को 

Spread the love
04 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक होगा पंजीयन 
दौड़ते हुये वीडियों बनाकर सोषल मीडिया पर करना होगा अपलोड 

जशपुरनगर। छ.ग.शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ रायपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘‘नवा छत्तीसगढ़’’ के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसंबर 2020 को राज्य भर में एक साथ वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जाना है। इसी तारतम्य मे छ.ग.शासन द्वारा निर्देशित तथा कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन जषपुर तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग जषपुर के संयुक्त तत्वाधान में कोविड-19 के दिषा निर्देषों का पालन करते हुये जिला स्तरीय वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जायेगा। प्रभारी खेल अधिकारी श्री एन. कुजूर ने बताया कि वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर, पार्क, मैदानरोड या किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर सोषल डिस्टेंसिंग का पालन कर दौड़ते हुए अपनी 20 से 30 सेकंड का वीडियो व फोटो हैषटैग रुतनदूपजीबीींजजपेहंती के साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोषल मीडिया पर अपलोड कर सकते है। फोटो एवं वीडियो को अपलोड करने का समय 13 दिसंबर 2020 को प्रातः 06ः00 बजे से 11ः00 बजे तक है।
वर्चुअल मैराथन हेतु 4 दिसंबर 2020 से 10 दिसंबर 2020 तक जनसम्पर्कडाॅटसीजीडाॅटजीओव्हीडाॅटइन, डीपीआरसीजीडाॅटजीओव्हीडाॅटइन या स्पोटर््सवायडब्ल्यूडाॅटसीजीडाॅटजीओव्हीडाॅटइन जनसंपर्क विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वेबसाइट में उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर प्रतिभागी अपना पंजीयन आॅनलाईन कर सकते है।
खेल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले से पंजीयन करवाने वाले प्रथम 300 से 500 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु टी-षर्ट का वितरण किया जायेगा। इसके अलावा इच्छुक प्रतिभागी जो मैराथन दौड़ में भाग लेना चाहते है वे स्पोटर््सवायडब्ल्यूडाॅटसीजीडाॅटजीओव्हीडाॅटइन लिंक में जाकर सामने एवं पीछे की तरफ प्रिंट किए जाने वाले डिजाइन की फोटो प्रिंट आउट करें। अपने किसी भी सफेद टी-षर्ट में चिपका कर 13 दिसंबर 2020 को दौड़ते हुए वीडियो एवं फोटो उपरोक्त हैषटैग के साथ सोषल मीडिया पर अपलोड कर सकते है।
कलेक्टर जषपुर के आदेषानुसार वर्चुअल मैराथन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किये जाने हेतु क्रीड़ा अधिकारी जिला षिक्षा कार्यालय जषपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वर्चुअल मैराथन संबंधित अधिक जानकारी के लिये कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग जषपुर एवं नोडल अधिकारी श्री पी. सिदार के मोबाईल नंबर 7489069291 एवं 9406014391 पर कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।

Total Page Visits: 18 - Today Page Visits: 1

aagaz

संपादक आगाज़ न्यूज़ Contact- VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 MAIL - cgraigarh5@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!