शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी संस्थाओ का अहम योगदान- महापौर जानकी अमृत काटजू
रायगढ़। शहर सरकार ने रायगढ़ को स्वच्छ और सुंदर बनाने की परिकल्पना की है जिसे साकार करने कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन में महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू एवं आयुक्त अशुतोष पांडेय के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम और समाजसेवी संस्था लायंस क्लब मिड टाउन के संयुक्त तत्वधान में आज 6 दिसम्बर को रायगढ़ के गर्ल्स कॉलेज बाउंड्री वॉल पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लगभग 50 बच्चों ने हिस्सा लिया और इस पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय स्वच्छता एवं कोविड -19 रखा गया। प्रतियोगिता में 10 साल से लेकर बड़े बच्चों ने हिस्सा लिया और स्वच्छता और कोरोना वायरस से बचाव के संदेश दिए । महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू ने बच्चों की इस प्रतिभा को सराहा और कहा कि मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी के तहत योजनाओं को राज्य में लागू किया है .अभी जब पूरा देश कोविड-19 के संक्रमण एव महामारी काल से जुझ रहा है तब उन्होंने अपने राज्य में कला एवं विभिन्न खेल आदि से जुड़े लोगों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया है जिसमे प्रतिभागी घर बैठे अपने प्रतिभा को जारी रख सके एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सके तथा लोगो मे स्वच्छता एवं कोरोना से सतर्कता के प्रति जागरूकता बनी रहे, मेरा सपना है कि रायगढ़ को स्वच्छ और सुंदर बनाना है तथा समाजसेवी संस्थान भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हमारे साथ मिलकर सहयोग करे ।
लायंस क्लब मिड टाऊन के अध्यक्ष ऋषि वर्मा ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि हम अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में शासन प्रशासन का भरपूर सहयोग करेंगे आज बच्चों ने बढ़चढ़ कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया तथा जिन बच्चों के पेंटिंग का संदेश अच्छा होगा उन्हें नगर निगम और लायंस क्लब मिड टाउन के द्वारा पुरुस्कृत भी किया जाएगा ।
आज के इस कार्यक्रम में नगर निगम स्वास्थ अधिकारी भुपेश सिंह, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के नोडल अधिकारी ऋषि राठौर, पीआयू विकास पटेल ,स्वच्छता निरीक्षक राजेश पांडेय एवं लॉयन ऋषि वर्मा (अध्यक्ष) उमेश थवाईत,विनोद अजंता, के बी गोयल, ओम प्रकाश अग्रवाल (ओमी),विजय हरी अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, गोपाल बापोडिया , मनोज श्रीवास्तव,प्रमोद खोसला
डीएनए ग्रुप से… नलिनी शर्मा, श्रीकांत दीक्षित, दिनेश देवांगन, सुरेश साव, गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के online प्रचार-प्रसार हेतु
कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के प्रचार-प्रसार हेतु www.1cg.in वेबसाइट तैयार की गई है। वेबसाइट अन्तर्गत इन प्रतियोगिताओं को रखा गया है
1. ड्राइंग प्रतियोगिता,
2. संगवारी नाचा प्रतियोगिता,
3. क्विज़ प्रतियोगिता,
4. स्वच्छता चैम्पियन,
5. स्वच्छ स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, होटल, बाज़ार, मोहल्ला प्रतियोगिता,
6. स्वच्छ संस्थान प्रतियोगिता।
7. हमर बानी-हमर गोठ
समस्त नगरीय निकाय आदेशानुसार इन प्रतियोगिताओं को अपने निकाय के स्कूलों, सस्थाओं एवं अन्य संगठनों में भेजकर अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करें एवं ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें।
अपने हुनर को नई पहचान देने के लिए www.1cg.in अवार्ड्स में हिस्सा लें और प्रदेश को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अग्रणी बनाने में सहयोग करें।