हिंडाल्को माइंस में वर्चुअली मना विश्व पर्यावरण दिवस • आॉलाइन क्वीज , स्लोगन व ड्राइंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रायगढ़। विश्व पर्यावरण के मौके पर जिले में स्थित हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड गारेपालमा माइंस में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना काल में कोरोना प्रोटोकॉल का सौ फीसदी अनुपालन करते हुए ऑनलाइन माध्यम से ही क्वीज , ड्राइंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर माइंस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिग व कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करते पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का थीम इकोसिस्टम रिस्टोरेशन रखा गया था। इसी थीम के आधार पर ऑन लाइन माध्यम से क्वीज, ड्राइंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बड़ी संख्या में कर्मचारियों और उनके बच्चों ने इसमें भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के अपने संकल्प को दोहराया।
कार्यकर्म की शुरुआत में वीपी श्री दीपेश भाटिया ने ऑल लाइन माध्यम से सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंंने कहा कि कंपनी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति गई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। और हम पर्यावरण की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है। कंपनी के इनवायरमेंट एंड कंप्लायंसेस विभाग के सचिन शर्मा ने इस मौके पर इकोसिस्टम रिस्टोरेशन विषय पर एक ऑनलाइन प्रस्तुति देकर कंपनी लोगों को इस बारे में जानकारी दी।