साल्हेओना मे विद्युत नवीन वितरण केंद्र का रायगढ़ के लोकप्रिय युवा विधायक प्रकाश नायक के हाथों हुआ शुभारंभ
सरिया / साल्हेओना। दिनाँक 21 नवम्बर दोपहर 2 बजे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बरमकेला ब्लॉक के अंतर्गत सरिया क्षेत्र मे आने वाले ग्राम साल्हेओना मे छ. ग. स्टेट पावर डिस्ट्रिव्युसंन कंपनी लिमिटेड संभाग सारंगढ़ के अंतर्गत साल्हेओना मे नवीन विद्युत वितरण केंद्र का शुभारंभ हमारे रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के होंनहार युवा लोकप्रिय विधायक श्री प्रकाश नायक जी के हाथों संपन्न हुआ विधायक नायक मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों सहयोगी साथियों की उपस्थिति मे साल्हेओना मे नवीन वितरण केंन्द्र का शुभारंभ हुआ।।
बता दे की हमारे अंचल मे बिजली की गंभीर समस्या बनी रहती थी आय दिन बिजली संबंधी कई समस्या से परेशान रहते थे आम जनता सब स्टेशन मे एक ही फील्डर के चलते आस पड़ोस के बिजली खराब होने की वजह से पुरा क्षेत्र वासियो खाश सल्हेओना वासियो को ज्यादा परेशानी होती थी एक कहावत की तरह चरितार्थ होता था की दिया तले अंधेरा वाली यहाँ सब कुछ होते हुए भी अंधेरा हो जाता था पर अब नही क्योंकि अब प्रकाश जी ने ध्यान देकर उजाला कर दिये है अब परेशानी नही होगी यहाँ अब कनिष्ठ यंत्रि जे ई बैठेंगे यहाँ साल्हे ओना मे 27 गाँव लाभांवित होंगे और यहाँ के किसानो ग्रामीणों को किसी भी परेशानी नही होगी जो भी बिजली से संबंधित परेशानी होगी तुरंत निराकरण किया जावेगा ।
विधायक साहब अपने उद्बोधन मे कहे की यह काफी लंबे समय से मांग थी जो आप लोगो के हित मे ध्यान देकर आज विजली नवीन वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया है विधायक नायक ने पिछली बात को ध्यान आकृष्ट करते हुए की स्व. डॉ शक्राजीत नायक की बातो को उपस्थित जनो से रूबरू हुए और पिछले बिलाईगढ़ छुहीपाली वासियों की रोड समस्या के बारे मे जो बहुत दिनों संघर्ष के बाद बना था और आज इस विजली वितरण केंद्र के खुलने से 27 गाँवों को सुविधा होगी और तीन गाँव विश्वासपुर मानिकपुर को साल्हेओ ना मे जोड़ने के लिए साहब को बोला गया और मार्च मे हो जायेगा ऐसा आसवासन मिला पहले बिजली कार्य हेतु सरिया का चक्कर काटना पड़ता था अब नही पड़ेगा यही सब काम हो जायेगा जो जनता को सुविधा मिलेगी विधायक नायक ने सरकार के काम काज की साराहना करते हुए देश मे नम्बर एक मुख्यमंत्री बन गए है बघेल।।
लेकिन उस सभी को ध्यान मे रखते हुए ग्रामीण व क्षेत्र के कार्यकरता बंधुओ की मांग को विधायक नायक ने संज्ञान मे लेते हुए उनकी मांग को जायज बताते हुए पास करवा ये और क्षेत्र की बहु प्रतिष्ठित मांग को आज शुभारंभ कर क्षेत्र वासियों को इस नवीन विद्युत वितरण केंद्र से लाभ मिलेगा और बिजली की समस्या से निदान मिलेगा लोगो को सुविधा मिलेगी और इस पुनीत कार्य के लिए क्षेत्र वासियों ने माननीय विधायक नायक जी का आभार जताये।।
आज के विद्युत वितरण शुभारंभ कार्यक्रम मे रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जी के साथ जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,जनपद अध्यक्ष तारा शर्मा, जिला पंचायत सदस्य विलाश सारथी विधायक प्रतिनिधि द्वय अरुण शर्मा, नरेश साहू, सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल रानु स्वर्णकार , जनपद सदस्य सरस्वती चौधरी सरपंच हरिशंकर सिदार, ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद पटेल, उपाध्यक्ष किशोर पटेल युवराज चौधरी भुवन विजय माला कार,ओंकार पटेल, अग्नु पटेल, उग्रसेन साहू, रविचंद् पटेल व साल्हेओना सेक्टर के सभी कार्य करता साथी गण किसान भाई ग्रामीणों क्षेत्र वासी बिजली विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारि सरिया पंचधार संकरा क्षेत्र से कार्यकर्ता साथी ग्रामीणों कार्य करताओ की भारी सैकड़ो की संख्या मे मौजूदगी मे शुभारंभ हुआ।।