मुख्यमंत्री के धरमजयगढ़ प्रवास का रूट मैप जारी, विधानसभा के विभीन्न इलाके का करेंगे दौरा
धरमजयगढ़।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस हफ्ते के अन्तिम दिनों में रायगढ़ जिले के विधानसभावार दौरे पर आ रहे हैं। रायागढ़ जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर उनका विधानसभाओं के लिए पहले चरण का रूट मैप तय कर दिया है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ विधानसभा के कई इलाकों का निरीक्षण करेंगे जिनमें गोठान भ्रमण,आमगांव एफआरए कलस्टर,सिविल अस्पताल एमएमयू हाट बाजार, खम्हार पावना, खलबोरा,युवा केंद्र भ्रमण,धनवंतरी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण स्वामी आत्मानंद स्कूल,लाख प्रसंस्करण केंद्र, गुदरी झरिया नाला कुमा, नरवा विकास के तहत डेम निर्माण का कार्य आमगांव,दोना पत्ता निर्माण केंद्र धरमजयगढ़,लेमरू परियोजना अंतर्गत डेवलपमेंट वर्क सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण पोटिया,और कांदा ढोढा बाकारूमा का निरीक्षण करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां भगवती मंदिर अंबेटिकरा भी मत्था टेकने जा सकते हैं। वैसे रुट चार्ट में इसका जिक्र नहीं है लेकिन छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी एवं द्वितिय मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह यहां आ कर मत्था टेक चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के धरमजयगढ़ विधानसभा दौरे की तैयारियों में प्रशाशन जुट चुकी है और उठक बैठक जारी है। आजकल में तैयारीयों का जायजा लेने नवपदस्थ कलेक्टर रानू साहू भी आ सकतीं हैं। धरमजयगढ़ दशहरा मैदान एवं खम्हार में हेलीपैड बनाया जा रहा है। वैसे प्रशासनिक अधिकारियों को भी अभी तक स्पष्ट पता नहीं है कि मुख्यमंत्री का दौरा कहां कहां होगा।स्पष्ट तौर पर अभी तक यह जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री धरमजयगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे।