पांच बदमाशों पर सारंगढ़ पुलिस ने की 110 CrPC की कार्यवाही
रायगढ। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा दिनांक 05.12.2020 को सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थानाध्यक्षों की विडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये मीटिंग लेकर लंबित अपराधों के निराकरण तथा दिये गये टास्क पर चर्चा किये । उनके द्वारा हाल के दिनों में घटित उठाईगिरी के अपराधों को लेकर असंतोष जाहिर करते हुए अपराध को रोकने प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं ।
उनके द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों पर निगाह रखने तथा सक्रिय बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश हैं । इसी क्रम में थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक द्वारा थानाक्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बदमाशों पर लगाम लगाने लम्बी लिस्ट तैयार किया गया है । इस लिस्ट के पांच आदतन आरोपी *आकाश निषाद, रामदास खुराना, नरसिंह टंडन, अमृत पटेल और गोरेलाल साहू* पर आज धारा 110 सीआरपीसी की कार्यवाही किया गया है ।
ज्ञात हो कि 1- आकाश निषाद पिता प्रफुल्ल निषाद उम्र 22 वर्ष निवासी रेंजरपारा सारंगढ़ पर जुआ सट्टा समेत सात अपराध पूर्व में दर्ज किये गये है। 2- रामदास खुराना पिता बुधराम खुराना उम्र 9 वर्ष निवासी उल्खर थाना सारंगढ़ जुआ-सट्टा, मारपीट के 10 अपराधों में शामिल रहा है । 3- नरसिंह टंडन पिता डमला टंडन उम्र 42 वर्ष निवासी उल्खर थाना सारंगढ़ को जुआ सट्टा, मारपीट के 14 मामलों में चालान किया गया है । 4- अमृत पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी टिमरलगा थाना सारंगढ़ के विरुद्ध थाना सारंगढ़ में चोरी, मारपीट के 10 अपराध पूर्व में पंजीबद्ध किये गये हैं । 5- गोरेलाल साहू पिता परमानंद साहू उम्र 55 वर्ष निवासी कोसीर छोटे थाना सारंगढ़ पर शराब, मारपीट एवं अन्य 7 प्रकरणों की कार्यवाही की गई है । इनके अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए इनके विरूद्ध धारा 110 CrPC का इस्तागासा तैयार किया गया है । सारंगढ़ पुलिस इन्हें अधिक से अधिक बांड ओव्हर करने प्रतिवेदन एसडीएम न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।