रायगढ। कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में अवैध शराब बिक्री और अवैध माईनिंग सामग्रियों के परिवहन पर रोक लगाने हेतु चेकिंग व्यवस्था को और सख्त किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में केवल वैधानिक तरीके से किये जा रहे कारोबार को बढ़ावा देना है जिससे शासकीय राजस्व में वृद्धि होगी। कलेक्टर श्री सिंह ने वर्तमान परिस्थितियों में दी जा रही शिक्षा व्यवस्था के संबंध में कहा कि जिले में 5 हजार से अधिक ऐसे स्कूली बच्चे है जो मोबाइल फोन नहीं होने से शिक्षा से वंचित हो रहे है जबकि उनके क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवा उपलब्ध है अत: जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी एक-एक स्मार्ट मोबाइल फोन इन बच्चों को उपलब्ध करायेंगे तो उनके शिक्षा का स्तर सुधर जायेगा, जो भी अधिकारी-कर्मचारी मोबाइल फोन उपलब्ध कराना चाहे वे जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर सकते है नगद राशि नहीं उपलब्ध करायें।