रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यालय प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर साप्ताहिक कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों की खुशहाली और उनकी आय में वृद्धि करना है। डायल 112 के माध्यम से किसान अपनी समस्यायें बता सकते है। इसी प्रकार जिला स्तर पर भी किसान हेल्प लाइन नंबर 18002332629 तथा कार्यालयीन समय के लिये लेण्ड लाइन फोन नंबर 07762-220213 पर अपनी कोई भी समस्या परेशानी अवगत करा सकते है। जहां से तत्काल कार्यवाही करते हुये कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उनकी समस्याओं को निराकृत करेंगे और किसानों द्वारा की गई शिकायत तथा उनकी समस्याओं के निराकरण का रिकार्ड भी संधारित किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी गौठानों में किसान सभा आयोजित करने के निर्देश दिये। जिले के सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में किसान सभा आयोजन की तारीख तय करेंगे, इन आयोजनों में राजस्व, पंचायत, कृषि तथा पशुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों तथा गौठानों में किसानों की जागरूकता हेतु दीवार लेखन और पोस्टर बेनर के माध्यम से किसान हेल्प लाइन नंबर तथा डायल 112 की जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिये।