ब्रेकिंग न्यूज़

सुग्घर रईगढ़ बनाने निगम व जिला प्रशासन कर रही कड़ी मेहनत

Spread the love

रायगढ़ । जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम की टीम द्वारा सुग्घर रईगढ़ के थीम पर सभी वार्डों मैं सफाई के लिए महा अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज जिला कलेक्टर भीम सिंह महापौर जानकी काटजू और प्रभारी आयुक्त अभिषेक गुप्ता,वार्ड पार्षद अशोक यादव एवम नगर निगम की पूरी टीम के साथ वार्ड नंबर 2 पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया।
ज्ञात हो कि कलेक्टर भीम सिंह, महापौर जानकी काट्जू एवम प्रभारी आयुक्त अभिषेक गुप्ता वार्ड नंबर 2 पहुंचे तो वहां के रहवासियों ने अपनी काफी सारी समस्याओं से कलेक्टर और महापौर को अवगत कराया। छोटेलाल यादव ने निराश्रित पेंशन न मिलने की शिकायत कलेक्टर से की जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निराश्रित पेंशन देने के निर्देश दिए साथ ही साथ एक परिवार के मुखिया अजय यादव पिता दुखुराम यादव द्वारा बरसात के समय घर टूट जाने से मुआवजा न मिलने का हवाला कलेक्टर साहब को दिया जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल मुआवजा राशि दिलवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए और प्यारेलाल यादव द्वारा विकलांग सर्टिफिकेट न बनने की शिकायत भी कलेक्टर की, इस पर कलेक्टर ने तत्काल पार्षद के साथ मेडिकल कॉलेज जाकर विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के निर्देश भी दिए ।
साथ ही साथ पार्षद द्वारा यह शिकायत की गई कि अमृत मिशन योजना कार्य के तहत उनके वार्ड में कई जगह गड्ढे छोड़ दिए गए हैं जिस पर कलेक्टर ने तत्काल सभी गड्ढों को भरने के निर्देश दिए और साथ ही साथ अमृत मिशन योजना के अधिकारियों को सभी जगह निरीक्षण कर खामियों को दूर करने के निर्देश दिए और जब कलेक्टर वार्ड भ्रमण कर रहे थे तब खुली जगह पर कचरा फेंके जाने से उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की और संबंधित निगम अधिकारियों को सभी खाली प्लॉट वाले मालिकों को नोटिस देने के निर्देश दिए जिससे कि वे अपने खाली प्लॉटों में बाउंड्री वाल की व्यवस्था कर सकें, साथ ही साथ कलेक्टर ने लोगों से यह भी अपील की कि वह गिला एवं सूखा कचरा अलग अलग कर सिर्फ और सिर्फ निगम के रिक्शा में ही दे।
वही बगैर मास्क के घूमते युवाओं को जोरदार फटकार लगाते हुए उनकी फोटो प्रकाशित कराने निर्देश दिया।
प्रतिदिन सुबह से ही कलेक्टर महापौर और निगम अमला पूरा मुस्तैदी के साथ सभी वार्ड भ्रमण कर इस महा सफाई अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए है पर हर जगह हर वार्ड पर लोगों में जागरूकता की कमी नजर आ रही है जिसे दुरुस्त करने भरकस प्रयास किया जा रहा है,
अब निगम द्वारा कहीं भी खुले जगह में कचरा फेंकने वालों पर फाइन काटने का भी निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।
कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि लोग कचरा बाहर फेंक रहे हैं जागरूक नहीं है ऐसे में महा सफाई अभियान सफल नहीं हो पाएगा मैं सभी से अपील कर रहा हूं कि घर, बाहर, गली, कोने का कचरा निगम की टीम तो उठा ही रही है परंतु वहां लोग भी जागरूक रहें और कचरा यत्र तत्र ना फेंके इस वार्ड में निगम के रिक्शा कई घर तक नहीं पहुंच पा रही है लापरवाही भी हो रही है सब को ठीक किया जाएगा कचरा बाहर फेंकने वालों पर कार्यवाही के साथ जुर्माना भी किया जाएगा खाली प्लॉट के मालिक को नोटिस दे रहे हैं कि 10 फीट की ऊंची दीवार बनाएं खाली प्लाट देखकर लोग कूड़ा वहां डाल देते हैं अमृत मिशन तकरीबन दो ढाई साल पहले चालू हुआ है 2018 में उन्होंने पाइप लगाने के बाद ठीक से रिपेयर नहीं किए हैं गड्ढे हो गए हैं ,ई ई को निर्देश दिया गया है जल्द से जल्द सुधार कार्य करें।

महापौर जानकी काटजू ने बताया कि वार्ड क्रमांक 2 में अमृत मिशन की बहुत समस्या नजर आई ,ई ई को 1 माह का समय दिया गया है ठीक नहीं होने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी, इस वार्ड में कचरा डंप खुले प्लाट के कारण ज्यादा हो रहा है जिस पर जमीन मालिक को नोटिस देकर बाउंड्री वॉल बनवाने हेतु निर्देशित किया गया है पार्षद द्वारा यह शिकायत किया गया कि रिक्शा गाड़ी घर घर पहुंचने में असमर्थ हो रहे हैं जिसके निराकरण के लिए 1रिक्शा अतिरिक्त देने निर्देश दिया गया है।
प्रभारी आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर सर एवं महापौर मैडम के साथ महा सफाई अभियान अंतर्गत वार्ड क्रमांक2 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया खुले स्थानों पर, कोनों पर लोग कचरा डंप कर रहे हैं जिसके लिए घर-घर समझाईस तो दे ही रहे हैं वही पुनः व्यवस्था बिगाड़ने पर जुर्माना की कार्यवाही भी की जाएगी,साथ ही यह अभियान तभी सफल होगा जब शहरवासी जागरूक होंगे।निगम के अधिकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
भवन अधिकारी प्रतुल श्रीवास्तव ने बताया कि वार्डों में प्लाट क्रय करके खुली छोड़ दी गई है जिसके कारण मोहल्ले वाले वहां कचरा फेंक रहे हैं आर बी सी के अनुसार में जो शहरी सीमा की भूमि है शासन व्यक्ति विशेष भूमि रहवास के लिए देता है अगर रहवास का उपयोग नहीं करता तो उक्त भूमि सरकारी किया जाना न्यायोचित होगा या बाउंड्री वाल बनाना न्यायोचित होगा, कलेक्टर सर द्वारा निर्देश दिया गया है बाउंड्री वाल उठाएं यदि नहीं होता है तो आरबीसी के अंदर नजूल विभाग द्वारा उस जमीन को नीलाम किया जाए।
वार्ड क्रमांक 2 के निरीक्षण में एमआईसी सदस्य कमल पटेल विकास ठेठवार नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी पीआईयू समेत सफाई दरोगा सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Total Page Visits: 20 - Today Page Visits: 1

aagaz

संपादक आगाज़ न्यूज़ Contact- VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 MAIL - cgraigarh5@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!