बिटिया की याद में कर्नाटका बैंक के मैनेजर सारस्वत कयाघाट मुक्तिधाम का कराएंगे सौंदर्यीकरण, निगम कमिश्नर ने दी अनुमति
रायगढ़। कर्नाटका बैंक मैनेजर के द्वारा कयाघाट मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए बैंक मैनेजर श्री अभिनव सारस्वत ने कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय से अनुमति मांगी है। श्री पाण्डेय ने इसके लिए अनुमति प्रदान करते हुए कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
कर्नाटका बैंक मैनेजर श्री अभिनव सारस्वत व उनकी पत्नी रिचा शर्मा ने बताया कि 4 जून को बेटी अलिशका का जन्म हुआ था। जन्म के आधे घंटे के बाद ही उनकी बेटी अलिशका का देहांत हो गया। देहांत के बाद श्री अभिनव सारस्वत एवं उनके परिवार जनों ने अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कयाघाट स्थित मुक्तिधाम में किया। इसके बाद श्री सारस्वत ने परिवारजनों से चर्चा उपरांत स्वयं के खर्चे से कयाघाट मुक्तिधाम में बेटी के अंतिम संस्कार स्थान पर मार्बल से नामकरण करने सहित पौधरोपण और मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण करने की मनसा जाहिर की। इस संबंध पर के कर्नाटक का बैंक मैनेजर श्री अभिनव सारस्वत ने कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय से मुलाकात कर स्वयं के खर्चे से कयाघाट मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण करने के लिए अनुमति प्रदान करने आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने श्री सारस्वत को अनुमति देते हुए क गुणवत्ता के साथ कार्य करने की बात कही। अनुमति मिलने पर कर्नाटका बैंक मैनेजर श्री अभिनव सारस्वत एवं उनकी पत्नी श्री रिचा शर्मा ने निगम प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि बिटिया के इस दुनिया से चले जाने का दुख तो है, लेकिन उसे श्रद्धांजलि और अपनी यादों में संजोए रखने के लिए गार्डन में पौधरोपण और सौंदर्यीकरण कार्य करने से उसे और शहर के अन्य बेटियों को श्रद्धा सुमन अर्पित होगी।
कमिश्नर पाण्डेय ने श्री सारस्वत के कार्य को सराहा
निगम कमिश्नर कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि इस तरह से प्राइवेट सेक्टर के लोगों को जागरूक रहने से ही शहर का सकारात्मक विकास संभव है। बिटिया के नहीं रहने पर भी उनके अंतिम संस्कार स्थल पर पौधरोपण और सौंदर्यीकरण कार्य करने जैसे सकारात्मक सोच से ही हम अपने प्रिय जनों की यादों को अपने मन में संजोए रह सकते हैं। शहर के अन्य व्यवसायी, नागरिकों को ऐसे कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने सुघ्घर, स्वच्छ और स्वस्थ रायगढ़ की परिकल्पना को साकार करने हर संभव प्रयास करने शहरवासियों से अपील की।