प्लांट में खपाने से पहले ही कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया कबाड़ लोड ट्रक, 15 लाख कीमत का कबाड़ जब्त
रायगढ़। कबाड़ के अवैध कारोबारियों द्वारा कोतवाली क्षेत्र से अवैध कबाड़ लोड़ वाहन निकाल पाना मुश्किल हो रहा है । नगर कोतवाल मनीष नागर के नेतृत्व में लगातार कोतवाली पुलिस अवैध कबाड परिवहन पर कार्रवाई कर रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 07/06/2021 को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर एवं उनकी टीम द्वारा अवैध कबाड परिवहन मैं लगी ट्रक वाहन को प्लांट में अवैध तरीके से खपाए जाने के पूर्व ही मुख्य मार्ग उर्दना रोड पर आज दोपहर पकड़ा गया । कोतवाली टीआई को मुखबिर से मिली सूचना पर रायगढ़-पूंजीपथरा मुख्य मार्ग में उर्दना के पास नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था । इसी दरम्यान *ट्रक क्रमांक एमपी 09- एचएच 1005* को रोककर चेक किया गया जिसके डाला में बड़ी गाड़ियों के पाटर्स, ट्रक क्रेन के बॉडी, मशीनरी कटिंग करीब *15.500 टन कीमती 5 लाख 30 हजार रूपये* का लोड़ था । चालक द्वारा ओडिशा के तालचेर से लाना तथा पूंजीपथरा के कंपनी में ले जाना बताया । वाहन चालक चालक *रामस्वरूप यादव पिता भवर सिंह यादव उम्र 35 वर्ष निवासी बैतूल मध्य प्रदेश* के पास ट्रक में लोड माल का कोई कागजात नहीं होने पर चोरी की सम्पत्ति के संदेह पर कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC की कार्यवाही कर चालक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में टीआई मनीष नागर, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, नंदू सारथी, आरक्षक बोधराम सिदार, प्रकाश तिवारी, राजू राम भगत की विशेष भूमिका रही । इसके पहले भी रायगढ़-पूंजीपथरा मार्ग पर कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध कबाड लोड़ वाहनों पर कार्यवाही की गई है ।