भाई से हुए झगड़े का बदला लेने युवक पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़ । दिनांक 17.11.2022 को स्टेशन चौंक रायगढ़ में रहने वाला राजवीर चौहान उम्र 18 वर्ष थाना कोतवाली में उसके साथी रोहित राजपूत पिता स्वर्गीय चेतन राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी तेंदूडीपा वार्ड क्रमांक 38 चौकी जूटमिल थाना कोतवाली जिला रायगढ़ के साथ 17 नवंबर को सुबह करीब 09.00 बजे रेलवे कॉलोनी रनिंग रूम के पास तेंदूडीपा चौकी जूटमिल का विश्वकर्मा वैष्णव, संतोष पटेल चाकू से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया , रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर आरोपी विश्वकर्मा वैष्णव संतोष पटेल, संतोष पटेल के विरुद्ध धारा 307, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आहत रोहित राजपूत पिता स्वर्गीय चेतन राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी तेंदूडीपा वार्ड क्रमांक 38 चौकी जूटमिल थाना कोतवाली जिला रायगढ़ का हास्पिटल जाकर कथन लिया गया, जिसमें आहत बताया कि एमजी रोड रायगढ़ के रवि श्री ट्रेडर्स में मजदूरी का काम करने जाता है, इस वर्ष दशहरा के समय आरोपी विश्वकर्मा वैष्णव का भाई शिवा वैष्णव उससे झगड़ा मारपीट लूटपाट किया था जिसकी रिपोर्ट पर शिवा वैष्णव जेल गया था । तब से उसका भाई विश्वकर्मा वैष्णव रंजीश रखता था और घटना दिनांक 17.11.2022 के सुबह जब अपने दोस्त राजवीर चौहान के साथ काम करने जा रहा था । तब सुबह करीब 09.00 बजे रेलवे कॉलोनी रनिंग रूम के सामने अचानक विश्वकर्मा वैष्णव आया और पूर्व विवाद को लेकर पाकिट में रखे मिर्च पाउडर फेंका और एक धारदार बटन चाकू निकालकर हत्या की नियत से पेट व गर्दन पर वार किया था । आहत रोहित राजपूत घटना में संतोष पटेल को शामिल होने से इंकार किया। सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा के हमराह कोतवाली पुलिस आरोपी विश्वकर्मा वैष्णव को आज मुखबिर सूचना पर दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ कर आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार स्प्रिंगदार बटन चाकू जप्त कर प्रकरण में *धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़कर *आरोपी विश्वकर्मा वैष्णव पिता स्वर्गीय हरेश वैष्णव 20 साल निवासी तेंदूडीपा चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़* को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।