रायगढ़। घरघोड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव और अव्यवस्थित माहौल को सुधारने के उद्देश्य से तहसीलदार कार्यालय और नगर पंचायत ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता और नगर पंचायत सीएमओ नीलेश केरकेट्टा के नेतृत्व में एक दल ने सड़क पर उतरकर अवैध अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया।
इस कार्रवाई में न्यायाधीश क्वार्टर और राजस्व निरीक्षक क्वार्टर के सामने अवैध रूप से संचालित दुकानों पर कड़ा कदम उठाया गया। दुकानों के सामने गाड़े गए सीमेंट के खंभों और तारों से की गई घेराबंदी को हटाकर सार्वजनिक स्थानों को पुनः सुरक्षित किया गया। इस कदम से यातायात में सुधार होगा और सड़क किनारे गाड़ियों की अव्यवस्थित पार्किंग को रोकने में मदद मिलेगी।
प्रशासन ने इस कार्रवाई के माध्यम से साफ संदेश दिया है कि नगर क्षेत्र में अवैध कब्जों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस साहसिक कदम से नगरवासियों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है और अतिक्रमण करने वालों के लिए सख्त चेतावनी जारी हुई है।
इस कार्रवाई में तहसीलदार और सीएमओ के साथ राजस्व और नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस प्रकार की सख्त कार्यवाहियां भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि नगर का सौंदर्य और यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे।
Total Page Visits: 20 - Today Page Visits: 1