रायगढ़। ग्राम पंचायत आमापाली के ग्रामवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम आमापाली के खसरा नंबर 105, लगभग 2 एकड़ शासकीय भूमि, जिसमें लोकशक्ति तालाब भी शामिल है, जयप्रकाश पटेल उर्फ पन्ना गुरुजी (जो एक शासकीय शिक्षक हैं) ने अवैध रूप से कब्जा कर अपना व्यावसायिक केंद्र बना लिया है।
ग्रामवासियों के अनुसार, जयप्रकाश पटेल का पैतृक गांव डूमरपाली है, जहां उनके पास स्वयं का मकान और कृषि भूमि भी है। इसके बावजूद उन्होंने आमापाली की शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा है। ग्राम पंचायत आमापाली ने इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रस्ताव पारित कर तहसीलदार पुसौर को आवेदन दिया था, जिसकी प्रतिलिपि कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को भी प्रेषित की गई थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
फर्जी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और धमकी देने का आरोप
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि जयप्रकाश पटेल ने फर्जी तरीके से आमापाली की मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लिया है। साथ ही, वह गांव के शिक्षित युवाओं को झूठे प्रकरणों में फंसाने और धमकी देने की गतिविधियों में भी शामिल हैं। इन घटनाओं से गांववासियों में भारी आक्रोश है।
आंदोलन की चेतावनी
ग्रामवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि उक्त अवैध कब्जे को तत्काल हटाने और जयप्रकाश पटेल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामवासियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
Total Page Visits: 15 - Today Page Visits: 4