रायगढ़
मंडी टीम ने जप्त किया 25 क्विंटल अवैध धान
सारंगढ़ बिलाईगढ़। अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में बुधवार को कृषि उपज मंडी समिति भटगांव के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा निरीक्षण के दौरान ग्राम गिरवानी निवासी तीरथराम साहू के प्रतिष्ठान में 62.5 बोरी, वजन 25 क्विंटल अवैध धान भंडारण के रूप में पाया गया, जिसके विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत धान को जब्त करने की कार्यवाही की गई।
Total Page Visits: 5 - Today Page Visits: 5