एकताल में चल रहा डिग्री कॉलेज का एन एस एस कैंप
बौद्धिक परिचर्चा से युवा सीख रहे नेतृत्व की कला
रायगढ़। इन दिनों जिले भर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं जहां जहां राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई संचालित है के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन गांव गांव में किए जा रहे हैं, इसी तारतम्यता में रायगढ़ यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध जिले के अग्रणी महाविद्यालय केजी कॉलेज की रासेयो पुरुष इकाई द्वारा ग्राम एकताल में मेरा युवा भारत के लिए युवा और डिजिटल साक्षरता के लिए युवा की थीम पर 50 युवाओं की सहभागिता से 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक शिविर लगाया गया है । 12 दिसंबर को शिविर का द्वितीय दिवस रहा जिसमें शिविरार्थियों द्वारा प्रात: कालीन प्रभात फेरी निकाल कर जन जागरूकता का सन्देश दिया गया, योगाभ्यास और श्रमदान के पश्चात दोपहर को बौद्धिक परिचर्चा आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता स्वयंसेवक लोकेश चौहान और जसवंत बाज ने की । बौद्धिक परिचर्चा पर युवाओं को माय भारत के बारे में अपना विचार साझा करना था,जिसमें सभी शिविरार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, युवाओं की प्रतिभा को देखकर ग्रामीण मंत्रमुग्ध हुए और और युवा नेतृत्वों कि प्रशंसा भी की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ कपूरचन्द गुप्ता ने बताया कि शिविर पूर्ण रूप से शासन के विभिन्न योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने पर केंद्रित है साथ ही ग्रामीण युवाओं को भी माय भारत पोर्टल की जानकारी दी जा रही है।
शिविर के सफल आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी के साथ स्वयंसेवकों में एकांश सिंह पटेल, नीतीश बरेठ, हिमांशु सोनी, दीपेश दुबे, करन निर्मलकर, मजीद खान, रोशन मेहर, नारायण पटेल, पीतांबर और विजय साहू के साथ अन्य अभी स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।