रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के बेलादुला मरीन ड्राइव से हर रात अवैध खनिज का परिवहन भारी वाहनों से किया जा रहा है। पुलिस और यातायात विभाग की मिली भगत से शहर के प्रतिबंधित मार्ग मरीन ड्राइव से रात के वक्त खनिज तस्कर चोरी का खनिज परिवहन कर रहे हैं और यह चोरी का माल प्लांटों में जा रहा है। खर्राघाट पुल के नीचे बीती रात बगैर नंबर की ट्रेलर पलट गई। इस ट्रेलर में लाखों रुपए का आयरन ओर तस्करी किया जा रहा था। उक्त टेलर के पलटने से यह बात प्रमाणित हो गई है की पुलिस और यातायात विभाग की मिलीभगत से रात के अंधेरे में चोरी का खनिज पार कराया जा रहा है। अब देखने वाले बात होगी कि पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी इस मामले में कोई एक्शन लेते हैं या नहीं।
कभी भी हो सकता है खतरनाक हादसा
जिस तरह से चक्रधर नगर के बेलादुला मरीन ड्राइव में रात और अल सुबह के वक्त अवैध भारी वाहनों के परिवहन का संचालन करने दिया जा रहा है इसके पीछे आखिरकार किसका हाथ है । भारी वाहनों से इस मार्ग के आसपास रहने वाले लोगों के लिए जान का खतरा पैदा हो गया है वहीं भारी वाहनों के रेलमपेल से एक बार फिर मरीन ड्राइव बदहाल होने की स्थिति में आ गई है। यहां बता दे वर्षो के इंतजार के बाद बेलादुला मरीन ड्राइव की सड़के बन सकी थी अब इस पर पुलिस के संरक्षण में पूरी रात खनिज चोरों के भारी वाहन दौड़ रहे हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा और खतरनाक हादसा हो सकता है। समय रहते जिला प्रशासन के अधिकारी यदि इस अवैध परिवहन और अवैध खनिज की तस्करी पर रोक नहीं लगाते हैं तो आने वाले दिनों में काफी बड़ा बवाल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।