करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी के कोतवाली पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में पूर्व में फर्जी चाटर्ड एकाऊंटेंट को गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस ने मामले में शामिल एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुार प्रार्थी विकास बंग ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लोहे का व्यवसाय करता है। प्रार्थी के फर्म द्वारा जीआई तार, बैंडिंग तार, बारबेट तार, लोहे का स्क्रेप क्रय एवं विक्रय का कार्य किया जाता है। प्रार्थी की वर्ष 2017 में व्यवसाय के कारण राकेश भभुतमल जैन से मुलाकात हुई। जिसने अपने आप को चार्टेड अकाउंटेंट होने के साथ-साथ रोड कंट्रक्शन, शेयर मार्केट, लोहे के स्क्रैप का काम करना बताया गया। जिस कारण प्रार्थी जीएसटी एवं व्यवसाय के संबंध में उससे लगातार संपर्क में रहा। इसी दौरान फरवरी 2020 को लोहे के स्क्रैप के व्यवसाय में अधिक मुनाफा होना बताकर लोहे के स्क्रैप में पैसे लगाने की सलाह दी गई। जिस पर प्रार्थी द्वारा राकेश भभुतमल जैन के लोहे के स्क्रैप के व्यवसाय मेंं पैसे लगाये जाने लगे शुरूआत में राकेश भभुतमल जैन समय में भुगतान कर प्रार्थी को विश्वास में लिया गया। इसी दौरान राकेश भभुतमल जैन द्वारा लोहे के स्क्रैप के व्यवसाय में अधिक मुनाफा कमाने के लिए प्रार्थी को अधिक पैसा लगाने की सलाह दी गई। जिस पर प्रार्थी द्वारा राकेश भभुतमल जैन के अलग-अलग खातों में अलग-अलग तिथियों में 01 करोड़ रूपये स्थानांतरण किये गये। कुछ दिनों बाद प्रार्थी द्वारा मुनाफे के रकम तथा देय रकम के संबंध में पूछने पर राकेश भभुतमल जैन प्रार्थी को अलग-अलग तिथि देकर भुगतान करने का आश्वासन देने लगा। दिनांक 01.10.2022 को प्रार्थी द्वारा राकेश भभुतमल जैन को उसके फोन नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो नम्बर बन्द होना पाया गया तथा प्रार्थी द्वारा राकेश भभुतमल जैन के निवास स्थान पर जाकर देखा गया तो घर में ताला लगा होना पाया गया। इस प्रकार राकेश भभुतमल जैन द्वारा प्रार्थी से लोहे के स्क्रैप के व्यवसाय में मुनाफे दिलाने का झांसा देकर प्रार्थी से 01 करोड़ रूपये की ठगी कर फरार हो गया। जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आरोपी राकेश भभुतमल जैन 52 वर्ष निवासी ओम कॉम्पलेक्स, फाफाडीह को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं मामले में शामिल आरोपी के साला विपुल जैन 43 वर्ष निवासी मुंबई को आज गिरफ्तार किया गया है।