छत्तीसगढ़

धर्म की रक्षा के लिए आगे आना होगा: चुन्नीलाल साहू

Spread the love

राजिम । शहर से लगा हुआ ग्राम पंचायत लफंदी में नवनिर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण  समारोह संपन्न हुआ। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और अतिथियों को सुनते रहे। जैसे ही अतिथि गांव में पहुंचे उसके बाद राउत नाचा दल तथा पटाखें फोड़कर  स्वागत किया गया। देखते ही देखते फूल माला से लादकर गांव की माताओं एवं बच्चों द्वारा फूल बरसाए रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य बनने से पहले लफंदी गांव विकास से कोसों दूर था। गलियों में कीचड़ थे जहां लोग आने जाने से कतराते थे लेकिन जैसे ही छत्तीसगढ़ राज्य बना और उसके बाद भाजपा के शासनकाल में निर्माण कार्य बढ़ चढ़कर बोलने लगे। देखते ही देखते इस गांव ने विकास के नए इतिहास लिखा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने धर्म की रक्षा करना है। धर्म परिवर्तन भटकाने का काम कर रही है। हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है। कोरोना में लोग मर रहे थे तब यह परिवर्तन करने वाले न जाने कहां छुप गए थे। देवी देवता क्षण क्षण हमारी रक्षा करते हैं इसलिए अपने धर्म से विमुख होना ठीक नहीं है। लगातार सुनने को मिलता है कि विदेशी हिंदू धर्म को अपना रहे हैं सनातन धर्म में जो उन्हें शांति का अहसास हो रहा है वह किसी धर्म में देखने को सुनने को नहीं मिलता नतीजा बिना कुछ बोले लोग हिंदू धर्म को आत्मसात कर रहे हैं और विडंबना है कि हमारे कुछ छत्तीसगढ़िया भाई बहन किसी के चिकनी चुपड़ी बातों में आकर अपने धर्म को ही छोड़ने की बात करते हैं जो ठीक नहीं है। धर्म ही हमारी असली पूंजी है इनके साथ में भूलकर भी सौदा ना करें। जीवन में सुख और दुख आता है इसका मतलब यह नहीं है कि हम धर्म परिवर्तन कर दे। अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र क्रमांक 2 गरियाबंद के जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि गांव में जो विकास हो रहे हैं वह केंद्र सरकार की योजना है। महात्मा गांधी ग्रामीण विकास योजना के माध्यम से लगातार विकास कार्य को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। राज्य सरकार तो मात्र गोबर खरीद रही है और उनका भी पैसा नहीं दे पा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना बंद पड़े हुए हैं इससे गरीबों को आशियाना नहीं मिल पा रहे हैं। पक्के छत की आस में बैठे हुए हैं। राज्य सरकार के अड़ियल रवैया के चलते गरीब पीसते जा रहे हैं। सन् 2018 हमने गलत निर्णय ले लिया और कांग्रेस की सरकार बिठा दी। नतीजा जिस ढंग से विकास होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है। गरीबों के साथ में अन्याय हुआ है इस बात को मैं खुला मंच में बेबाकी के साथ कहता हूं। भूपेश सरकार ने घोषणा पत्र में स्पष्ट किया था कि सरकार बनते ही शराब भट्टी बंद कर दी जाएगी लेकिन उनका उलटा हुआ और अब तो ऑनलाइन नशा की सामग्री घर पहुंच रही है। युवा दिग्भ्रमित होते जा रहे हैं इससे देश की संस्कृति खतरे में है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के विधायक रायपुर में रहते हैं। अपनी विधायकी के पूरे 4 साल रायपुर में बिता दिए और अब पांचवे साल विधानसभा के एक एक गांव का दौरा करेंगे। घर घर जाएंगे। यहां की जनता अपनी समस्या को बताने के लिए उन्हें खोजते हैं फोन लगाते हैं फोन लगने पर वह किसी का नाम बता देते हैं और उनसे जाकर संपर्क करने को कहते हैं फिर ऐसे नेता बनाने से क्या मतलब। विशिष्ट अतिथि की आसंदी से जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि लफंदी गांव मेरे गांव के समान मुझे बहुत प्रिय है यहां एकता, एकजुटता, समरसता एवं भाईचारा है। यहां के लोगों का स्नेह के कारण 15 वे वित्त की राशि दिया है हालांकि यह मेरे जिला पंचायत क्षेत्र में नहीं आता। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की बात कहीं तथा छोटे बच्चे को अच्छे पढ़ लिख कर बड़े ओहदे में जाने के लिए खूब मेहनत करने की ओर प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत फिंगेश्वर के कृषि सभापति जगदीश साहू ने भी अपनी बात रखें। इस मौके पर सरपंच इंद्रानी साहू ने स्वागत भाषण दिया। छोटी-छोटी बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। पूरे गांव में खुशी का आलम देखने को मिला। अतिथियों ने रिबन काटकर कुल 40 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण  किया गया। इस अवसर पर दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया खिलाड़ियों ने अतिथियों से हाथ मिलाए तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई आभार प्रकट उपसरपंच नेहरू साहू ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वार्ड पंच दीनदयाल साहू, मनहरण साहू, एनसिंह साहू, मिलाप साहू, चंद्र कुमार साहू, नरेश साहू, विनोद यादव, हेमंत साहू, रेशमा साहू, विद्या साहू, पिंकी साहू, रेखा साहू, कंचन साहू, गीता ध्रुव, पुखराज सेन, रेखा साहू, भोजराज, दुखूराम सहित ग्रामवासी हुलास राम,रूप कुमार साहू, तुकाराम साहू, देवलाल साहू, गंगा राम साहू, भोलाराम तारक, भोला साहू, लीलाराम साहू, अर्जुन साहू, गजाधर, डेमन यदु, होलाराम, ओम प्रकाश साहू,  हीरामन साहू,  अनु राम साहू, संचालक बोधराम साहू, संतोष गुरुजी के साथ ही महिला कमांडो एवं बिहान समूह तथा स्वच्छता ग्रुप की बहनें व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Total Page Visits: 58 - Today Page Visits: 1

aagaz

संपादक आगाज़ न्यूज़ Contact- VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 MAIL - cgraigarh5@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!