तौरेंगा और सिकसेर जलाशय से रबी के लिए पानी छोड़ने की मांग
पांडुका / एक बार फिर किसान सहित पंचायत प्रतिनोधियो ने रबी फसल के लिए पानी छोड़ने की मांग को किसानो ने अभी से तेज कर दिया है सरपंच मुरमुरा दशोदा बाई के नेतृत्व मे भारी संख्या ग्राम पंचायत भवन मे ग्रामीण इकट्ठा हुय और समय रहते किसानो के लिए पानी छोड़ने की मांग किय किसानो ने बताया की इन दिनों ख़रीब फसल कट रहा है लगभग ख़त्म होने वाली है और इस साल ख़रीब की फसल मे भारी बीमारी होने के कारण हमलोग सही फसल नही ले पाय इस कारण अगर पानी छोड़ा जाता है तो हम रबी फसल लगा कर अपनी नुकसान की भर पाई कर सकते है ।वाही किसानों ने बताया की इन जलाश्यो मे पानी भरपुर भरा हुवा है और रबी के लिए समय रहते छोड़े क्यो की काफी देर से पानी छोड़ने के कारण फसल बुआई देर से होती है और कटाई भी देर हो जाता है और उस समय मानसून भी नजदीक होता है ।जिससे रबी की फसल खराब होने का डर रहता है ।