वेतन विसंगति दूर करने स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ 70 विधायको को सौपेगा ज्ञापन
मैनपुर/ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं को आम जन तक पहुंचाने वाले 15000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक वेतन विसंगति का दंश विगत कई वर्षों से झेल रहे है 2018 के विधानसभा चुनावों के समय उस समय की विपछ के द्वारा हड़ताली मंच में आकर स्वास्थ्य संयोजको की मांगो को पूर्ण करने का ठोस आश्वासन देकर अपने चुनावी घोषणा पत्र में स्वास्थ्य संयोजको की वेतन विसंगति की मांगों को प्रमुखता से शामिल करते हुए दूर करने का आश्वासन दिया था लेकिन स्वास्थ्य संयोजको को कहा पता था कि पूर्ववर्तियों सरकारों की तरह ये भी मांगो पर समयानुकूल निर्णय न लेकर इंतजार पर इंतजार करवाने का काम करेंगे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक वेतन विसंगति की मांगों को दूर करवाने छत्तीसगढ़ के 70 विधायको को ज्ञापन सौप कर वेतन विसंगति दूर करने व चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वायदों के साथ घोसणा पत्र के वादे को फिर से याद दिलाएंगे| इस विषय पर बात करने पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता जी ने कहा कि 2018 में हुए चुनावो में कांग्रेस की वापसी का 1 ही कारण था उनका चुनावी घोषणा पत्र पर हमारी मांगो को दूर न करके कही न कहि स्वाथ्य सयोजक की आसायो पर पानी फेरना कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में हमारी मांगो को शामिल किया ह साथ ही साथ कर्मचारी मैनुफेस्टो में स्वास्थ्य सयोजक कर्मचारी संघ छ ग का नाम भी शामिल है ! लेकिन सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी सरकार इस ओर ध्यान नही दे रही है मार्च 2022 में संघ 6 मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन पर था लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री से भेंट एवं आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ले लिया गया इसी उम्मीद से की अब हमारी मांग पूरी हो जाएगी लेकिन अब तक इन मांगों पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया है जिसकी वजह से संघ कांग्रेस के 70 विधायकों को ज्ञापन सौंप कर उनकी मांगों को याद दिलाने एवं माँगो को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निवेदन करने की योजना बनाई है ! प्रदेश में स्वास्थ्य सयोजक कर्मचारी संघ के प्रान्त संभाग जिला एवं ब्लॉक टीम ने कई विधयाक को ज्ञापन भी दे चुके जिसमे बलौदाबाजार जिला के द्वारा विधयाक महोदय शकुंतला साहू जी , नारायनपुर विधयाक चंदन कस्यप जी ,कोरबा जिला टीम के द्वारा विधयाक महोदय पुरसोत्तम कवर जी ,महासमुंद जिला टीम से विनोद सेवनलाल चंद्राकर जी को ज्ञापन दिया जा चूका है !उपरोक्त जानकारी संघ के आईटी सेल प्रभारी सुरेश पटेल जी व सह प्रभारी संतलाल साहू जी ने दी है