रायगढ़ नगर निगम: एमआईसी की बैठक में 44 करोड रुपए से ज्यादा के कार्य स्वीकृत, 13 प्रस्ताव पर हुई चर्चा
रायगढ़। गुरुवार की शाम हुई मेयर इन काउंसिल एम आई सी की बैठक में 44 करोड रुपए से ज्यादा के शहर विकास कार्यों को स्वीकृत किया गया। बैठक में 13 प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
सबसे पहले नगर निगम ऑफिस से छातामुड़ा तक 4 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से बीटी सड़क निर्माण संबंधित एजेंडा पर चर्चा की गई, जिसे सर्व सम्मति से परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया। इसी तरह 3 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से जिला चिकित्सालय से सदाबहार होटल तक डामरीकृत सड़क निर्माण, 2 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से, गोगा राइस मिल से मिट्ठूमुंडा चौक से ट्रांसपोर्ट नगर तक डामरीकृत सड़क निर्माण, जोगीडीपा से वॉटर वर्ल्ड रामपुर तक 2 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य, अधोसंरचना मद से सतीगुड़ी चौक से कोतरा रोड थाना तक 6 करोड़ 43 लाख की लागत से डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य, एक करोड़ 40 लाख की लागत से केवड़ाबाड़ी चौक से ढिमरापुर चौक होते हुए फ्रेंड्स कॉलोनी तक नाली निर्माण कार्य, सतीगुड़ी चौक से ढिमरापुर चौक तक नाली निर्माण कार्य लागत एक करोड़ 48 लाख संबंधित एजेंडा को स्वीकृत करते हुए परिषद में रखने का निर्णय लिया गया। इसी तरह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तालाब सौंदर्यीकरण, मूर्ति स्थापना, स्ट्रीट लाइट, बाबा धाम पार्क में लेजर लाइट एवं साउंड शो मुख्य मार्गों पर डिवाइडर एवं फुटपाथ चौक उन्नयन करीब 18 कार्यों के लिए 20 करोड़ एक रुपए स्वीकृत किया गया। इसी तरह जल, उद्यान, बिजली एवं वाहन विभाग में कार्य करने के लिए प्लेसमेंट निविदा को स्वीकृति दी गई। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कांप्लेक्स परिसर के ऑफर दर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की नियुक्ति संबंधित एजेंडा पर चर्चा करते हुए इसकी स्वीकृति दी गई। बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्री शेख सलीम निआरिया, श्री विकास ठेठवार, श्री रमेश भगत, श्री रथू जायसवाल, श्री राकेश तालुकदार, श्री संजय देवांगन, श्री संजय चौहान, श्री प्रभात साहू, डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया सहित निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।