क्रीड़ा स्पर्धा में जोबी महाविद्यालय का अभूतपूर्व प्रदर्शन
रायगढ़। सेक्टर स्तरीय महाविद्यालयीन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी के खिलाडिय़ों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 7 पदक जीते। करीब दो दर्जन कॉलेजों की घमासान प्रतियोगिता में जोबी महाविद्यालय के खिलाड़ी चमक उठे।
सहायक प्राध्यापक एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री वासुदेव प्रसाद पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाला फेंक में कु. कमलेश्वरी निषाद ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उनके सही निशाने और दमदार थ्रो ने सभी को प्रभावित किया। वहीं, चक्का फेंक में कु. परमेश्वरी राठिया और छात्र वीरू दास महंत रजत पदक अपने नाम करने में सफल रहे। इधर, 800 एवं 400 मीटर की दौड़ में छात्र पुष्पेन्द्र कमलवंशी, 100 मीटर रिले रेस में कु. पुष्पा यादव और सुरेन्द्र पटेल ने अपनी अद्वितीय गति और तकनीक से तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। श्री पटेल ने बताया कि जोबी महाविद्यालय से कुल 14 प्रतिभागियों ने स्पर्धा में भाग लिया था। जिनमें से 07 ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ पदक हासिल करते हुए सबसे आगे रहकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
क्रीड़ा स्पर्धा में इस शानदार प्रदर्शन के बाद, सभी खिलाडिय़ों को जोबी महाविद्यालय परिवार और उपस्थित जनसमूह ने बधाई दी। प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार थवाईत ने खिलाडिय़ों के जोश, लगन और समर्पण की प्रशंसा की और कहा कि हमारे छात्र-छात्राओं ने वास्तव में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। जल्द ही चयनित खिलाड़ी बड़ी स्पर्धा के लिए बिलासपुर की ओर रवाना होंगे।