सक्ती। सक्ती जिले के डभरा में कचहरी चौक पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की नई विशाल प्रतिमा बड़े हर्षोल्लास के साथ स्थापित की गई।
बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण पर लोगों का उत्साह देखने लायक था। हर किसी के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी। बरसों का इंतजार समाप्त होने पर क्षेत्र जय भीम के नारों से गूंज उठा। प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम ने वातावरण में नई ऊर्जा और आत्मगौरव का अहसास कराया। बहुप्रतीक्षित प्रतिमा स्थापना से पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त था। 26 नवंबर, भारतीय संविधान दिवस के सुअवसर पर डभरा के मुख्य कचहरी चौक में बाबा साहब की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया। अब इस चौक को संविधान निर्माता, राष्ट्र नायक, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक के नाम से जाना जाएगा।
बाबा साहब की प्रतिमा करोड़ों लोगों के स्वाभिमान का प्रतीक है। इस अवसर पर इस मुहिम में लंबे समय से तन-मन-धन से समर्पित रहे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया और क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएँ दी गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय रामकुमार यादव ने हजारों लोगों की उपस्थिति में प्रतिमा का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विशिष्ट अतिथियों के साथ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील भारद्वाज, जिला प्रवक्ता (रायगढ़) राकेश नारायण बंजारे, तहसील खरसिया उपाध्यक्ष रामनारायण भारद्वाज, भीम आर्मी खरसिया अध्यक्ष अक्षय लहरे, पूर्व कोषाध्यक्ष सुंदर कुर्रे और वीरेंद्र भारद्वाज उपस्थित रहे।
डभरा में स्थापित हुआ संविधान निर्माता की विशाल प्रतिमा
Total Page Visits: 25 - Today Page Visits: 1