आगाज़ न्यूज, रायगढ़। भारत निर्माण यात्रा के द्वारा 21/ 11/ 2024 को को रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाक के ग्राम पंचायत गारे समय 1,00 बजे पहुंची जिसमें पर्यावरण एवं जैवविविधता के क्षेत्र में काम करने वाले पर्यावरण विद् एकजुट हुए एवं रायगढ़ में खनन प्रभावित क्षेत्र में जल जंगल जमीन जीव और जानवर एवं जैवविविधता के मुद्दों पर समुदाय के साथ चर्चा किया गया भारत निर्माण यात्रा में देश के अलग-अलग राज्य क्षेत्र में पर्यावरण एवं जैवविविधता को लेकर काम करने बाले एवं जानकारी रखने वाले लोग पर्यावरण एवं जैवविविधता की समस्याओं को लेकर एक अध्ययन संबंधी चर्चा किया एवं समुदाय को किस तरीके से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन समस्याओं का समुदाय आधारित किस तरीके से समाधान निकाला जा रहा है इस पर गांव की महिलाओं द्वारा रूपरेखा स्थानीय पर्यावरणीय एवं जैवविविधता के क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ तैयार करेंगे इस भारत निर्माण यात्रा में जहां अधिवक्ता ,बॉटनी के जानकार जूलॉजी के जानकार एवं रासायनिक अध्ययन के जानकार शिक्षाविद शामिल हुए उपरोक्त बैठक में कोयला प्रभावित क्षेत्र के कई गांवों के महिला पुरुष युवा जनप्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें भारत निर्माण यात्रा के प्रमुख साथी भाग्येश दुवे इको पर्यटन,अंतमश ई बेस्ट योगिता शिक्षा विपुल शिक्षा,नाजनी पत्रकार ज्योति लेखिका पत्रकार प्रहलाद पटेल सामाजिक कार्यकर्ता तषभ गुप्त प्रदुषण मैनेजमेंट शरणदीप सिंह शिक्षा कृष्णा शक्ति जीवन संदर्भ रचना साहू कला एवं शिक्षा अनुराग कुमार बर्मा लोक नीति आशीष श्रीवास्तव शिक्षा दुपेश कुमार चंद्राकर नुक्कड़ सभा बैठक में शामिल के बाद रात्रि भोजन बिश्राम ग्राम्य भारती स्कूल तमनार में किया गया एवं सुबह तमनार में जांजगीर के लिए रवाना होंगे आज की बैठक में हरिहर प्रसाद पटेल महेश पटेल राजेश गुप्ता परमानंद सिदार रवीशंकर सिदार पितामबर सिदार कन्हैया पटेल अमृत भगत रामेश्वर शमरथ सविता रथ रजनी पटेल चुलेश्वरी सिदार पदमा सिदार जानकी राठिया जमुना डनसेना अक्षय नायक श्याम राठिया एवं भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल हुए उपरोक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश त्रिपाठी जन चेतना रायगढ़ द्वारा दी गई है