इस वर्ष ब्रिलियंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 15 दिसंबर को…..संस्कार स्कूल में 2 हजार से अधिक विद्यार्थी होते हैं शामिल….संस्कार कैंपस में वृहद तैयारी आरंभ
आगाज़ न्यूज, रायगढ़। जिले में शैक्षणिक जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा ब्रिलियंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। संस्था के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी संस्कार पब्लिक स्कूल के द्वारा सामान्य – ज्ञान प्रतियोगिता करवाई जा रही है – जिसमें 50 हजार के करीब का इनाम – संस्थान द्वारा रखा गया है। कार्यक्रम के संयोजक रामचंद्र शर्मा, श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता 15 दिसंबर को प्रात: 10 से 12 बजे दोपहर में आयोजित होगी। जिसके लिए परीक्षा राशि मात्र
20 रूपए रखी है। इसका आयोजन संस्कार पब्लिक स्कूल के कैंपस में ही किया जाएगा।
करीब 50 हजार रू. के इनाम
मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों ही वर्गों में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 5 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार 15 सौ रूपए दिए जाने के साथ-साथ भाग लेने वाले सभी स्कूल के प्रथम, द्वितीय, तृतीय को विशेष पुरस्कार तथा जिला स्तर पर चौथे से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। रसीद प्रत्येक स्कूल में भेजी गई है उसके बावजूद यदि कोई चाहे तो सिंधु बुक डीपो, दरोगापारा दिशा ऑनलाईन, जिला क्रिकेट संघ के पैलेस रोड स्थित कार्यालय, लॉ कालेज के उपर एजुकेशन प्वाइंट से प्राप्त कर सकते हैं। रसीद में अपना मोबाईल नंबर अवश्य लिखे।
2 वर्गों में है प्रतियोगिता
संस्था के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का रोमांच बढाने के दृष्टिकोण से दो वर्गों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता कक्षा पांचवी से आठवीं (जूनियर वर्ग), कक्षा नवमी से बारहवी (सीनियर वर्ग) रखा गया है। चूंकि राज्य में पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं होती रहती है, जिसकी तैयारी हेतु सामान्य ज्ञान आधारित प्रश्न ही पूछे जाएंगे।
* संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा हर वर्ष सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाई जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में प्रतियोगी परीक्षा हेतु जागरूकता लाना है। इनाम रखने का उद्देश्य यह है कि पालकगण भी बच्चों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें।
रामचंद्र शर्मा
मार्गदर्शक संस्कार पब्लिक स्कूल